Banswara News: इंदिरा कॉलोनी में पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई कर रही हिस्ट्रीशीटर तबस्सुम उर्फ तब्बू को गिरफ्तार किया. दो नशेड़ी भी पकड़े गए. 50 हजार की एमडीएमए ड्रग्स बरामद. फरार आरोपियों की तलाश जारी, पुलिस अब ड्रग्स नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी.
Trending Photos
Rajasthan News: बांसवाड़ा की इंदिरा कॉलोनी में पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाली हिस्ट्रीशीटर तबस्सुम उर्फ तब्बू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान दो अन्य नशेड़ी—भूंगड़ा निवासी जुनैद और चौखला क्षेत्र के अमजद—भी पकड़े गए. इनके पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
रेड के दौरान पुलिस को मिली सफलता
राजतालाब थाना प्रभारी दिलीप सिंह रात में गश्त पर थे, तभी डीएसटी प्रभारी एएसआई विवेकभान सिंह को सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी में अवैध रूप से ड्रग्स बेची जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें तबस्सुम के पास से 9 पुड़िया एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई. वहीं, जुनैद और अमजद के पास से 1-1 ग्राम ड्रग्स मिली.
ड्रग्स रैकेट में बड़े नाम जुड़े?
पूछताछ में तबस्सुम ने खुलासा किया कि यह ड्रग्स उसकी बहन कायनात के मंगेतर अल्फेज ने मुहैया करवाई थी. गौरतलब है कि तबस्सुम को इसी महीने दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है, जिससे यह साफ है कि बांसवाड़ा में नशे का गहरा नेटवर्क सक्रिय है. पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे अल्फेज और कायनात की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस जांच जारी
पकड़े गए तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ड्रग्स रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. शहर में लगातार बढ़ती नशे की लत पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाने के मूड में है.
ये भी पढ़ें- Bundi News: धूमधाम से मनाया गया भगवान देवनारायण का जयंती समारोह