Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में गणेश घाट पर आज सुबह एक नवजात लावारिस हालत में मिला, जो जिला चिकित्सालय के कपड़ों में लिपटा हुआ था. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शहर के दीपेश्वर तालाब पर स्थित गणेश घाट पर आज सुबह एक नवजात लावारिस हालत में मिला. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक सप्ताह पहले भी छोटी सादड़ी में इसी तरह एक नवजात लावारिस हालत में मिला था.
शहर के सूरजपोल चौकी प्रभारी पारस शर्मा ने बताया कि मोबाइल के जरिए आज उन्हें सूचना मिली कि दीपेश्वर तालाब पर स्थित गणेश घाट के पीछे एक नवजात लावारिस हालत में पड़ा हुआ है. वह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तो यहां पर एक नवजात लावारिस हालत में पड़ा हुआ था, जिन कपड़ों में यह नवजात लिपटा हुआ था, जो जिला चिकित्सालय के ही थे.
पुलिस टीम उसे लेकर तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरज सेन ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शिशु का जन्म 12 से 24 घंटे पूर्व ही जिला चिकित्सालय में हुआ था. पुलिस ने इस मामले में लोगों से पूछताछ भी की है. जल्द ही इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस घटनाक्रम के गुनहगारों का पता चल जाएगा.
इधर, विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंसर के दुष्प्रभाव एवं उसे रोकने के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरज सेन ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज जिला चिकित्सालय के सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों खासकर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ ने अपने विचार व्यक्त किए.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ जारोरी ने महिलाओं में होने वाले कैंसर से संबंधित जानकारी साझा की. वहीं, उप नियंत्रक अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा ने मुख कैंसर से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में आज काफी बढ़ोतरी हो रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह धूम्रपान है.
कार्यशाला में कई चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी और नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्हें धूम्रपान नहीं करने और उसे रोकने के लिए शपथ दिलाई गई.