Kotputli News: पूर्व सैनिक की बाइक से चोरी हुए 3 लाख रुपये, बदमाश फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634698

Kotputli News: पूर्व सैनिक की बाइक से चोरी हुए 3 लाख रुपये, बदमाश फरार

कोटपूतली में पूर्व सैनिक रमेश कुमार की बाइक से तीन लाख रुपये चोरी करके बदमाश फरार हो गए. पूर्व सैनिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. 

Rajasthan Crime

Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली में इन दिनों बदमाश व चोरों के हौसले बुलंद हैं. कल एक दुकान के गल्ले से एक लाख रुपये उड़ाए. वहीं, पूर्व सैनिक रमेश कुमार की बाइक से तीन लाख रुपये चोरी करके बदमाश फरार हो गए. 

पीड़ित पूर्व सैनिक रमेश कुमार ने बताया कल दोपहर बाद SBI बैंक में तीन लाख रुपये जमा कारने बैंक गया था, जहां पर भारी भीड़ थी. जमा काउंटर पर बात करने पर कहा कि थोड़ी देर बाद आना, जिसके बाद पूर्व सैनिक बाजार में कोई काम करने के लिए बैंक से वापस आ गया.

वहीं, बैंक में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पूर्व सैनिक का पीछा किया, जहां आजाद चौक स्थति एक फोटो स्टेट की दुकान मे फोटो कॉपी कराने गए पूर्व सैनिक रमेश कुमार चला गया. जिसने वापस आने पर देखा तो बाइक के बैग में तीन लाख रुपये गायब मिले.

पूर्व सैनिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन बदमाश संधिगत नजर आए, जो बैंक के अंदर भी घूमते दिखे और बैंक में रुपये जमा कराने वाली लाइन के पास घूमते नजर आए. एक गुलाबी कलर की गर्म टीशर्ट पहने व काले रंग का टोपा लगाए हुए बदमाश नजर आ रहे हैं. 

इन बदमाशों ने पूर्व सैनिक को बैंक से बाइक की गाड़ी में रुपये रखते हुए देख लिया, जिसके बाद पीछा करते हुए मौका देख आजाद चौक में घटना को अंजाम दिया है लेकिन अब तक 24 घंटो के लगभग का समय हो गया लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई. 

यह भी पढ़ेंः 
Viral Video: नींबू खाते ही मुंह चिढ़ाने लगा ऊंट, आंख कर ली बंद, देखें वायरल वीडियो
Kotputli-Behror: कनपटी पर रखी बंदूक, फिर बदमाशों ने रास्ते में की ये गंदी हरकत
Dungarpur News: 12 फरवरी को आदिवासियों का महाकुंभ बेणेश्वर मुख्य मेला, कलेक्टर ने...

Trending news