भीलवाड़ा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1229092

भीलवाड़ा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 भीलवाड़ा में आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता व सहयोगिनियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों ने किया प्रदर्शन

Bhilwara: भीलवाड़ा में आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता व सहयोगिनियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा ने बताया कि जिले की 12 परियोजनाओं की 500 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का मानदेय मार्च 2022 से मई 2022 तक सरकारों की आपसी राजनीतिक लड़ाई के कारण केन्द्र सरकार द्वारा नहीं दिया गया हैं. अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के पैसे के उपयोग का प्रमाण पत्र नहीं भेज पाई, जिसका दण्ड आंगनबाड़ी कर्मियों को भुगतना पड़ रहा हैं.

यह भी पढ़ें - जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बयान पर किया पलटवार

श्रमिक नेता प्रभास चौधरी ने कहा कि 10 दिन के अन्दर बकाया मानदेय व स्वयं सहायता समूह के पोषाहार का भुगतान अविलम्ब करावाया जाये अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. आशा सहयोगिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशीला जोशी ने कहा कि जिले में 1500 से अधिक आशाओं को सरकार ने आनन-फानन में महिला बाल विकास विभाग से चिकित्सा विभाग भेज दिया, जिनका पिछले 6 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ हैं. आई.सी.डी.एस. विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों में मानदेय को लेकर संशय बना हुआ हैं. प्रदर्शन के दौरान आ.बा. कर्मचारी संघ अध्यक्ष रजनी शक्तावत, महामंत्री कमलेश हाड़ा, आशा सहयोगीन कर्मचारी संघ की महामंत्री सीता सोनी, विद्युत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात, भामस उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह आबाखेड़ी, जगदीश वैष्णव, छोटी जीनगर, मंजु सुवालका, कंचन बलाई, अंबा गोस्वामी, मुन्नी सेन, सरोज कंवर, आशा भट्ट, चम्पासोनी, नन्दू नरूका, लक्ष्मी खटीक, माया शर्मा, कामना देराश्री, संतोष कंवर, सीमा शर्मा, मीना, रेखा और ललिता सोनी आदि उपस्थित रहें. 

Reporter - Dilshad Khan 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news