OMG!घर की रसोई में मिला चार फीट लंबा सांप, देखते ही घर के सदस्यों के उड़े होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1319445

OMG!घर की रसोई में मिला चार फीट लंबा सांप, देखते ही घर के सदस्यों के उड़े होश

अजमेर में ब्यावर के एक मकान में सांप दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया.  सांप घर की रसोई में लगे गैस सिलेंडर के पीछे छिपा बैठा था. जिसे देखकर घर के सदस्य डर के मारे सहम गए.

OMG!घर की रसोई में मिला चार फीट लंबा सांप, देखते ही घर के सदस्यों के उड़े होश

Beawar: अजमेर में ब्यावर के एक मकान में सांप दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया.  सांप  घर की रसोई में लगे गैस सिलेंडर के पीछे छिपा बैठा था, जिसे देखकर घर के सदस्य डर के मारे सहम गए और रसाई को बाहर से बंद घर के बाहर आ गये.

 इसके बाद मकान मालिक ने घर में सांप होने की जानकारी स्नेक सेवर सुरेंद्र सिंह बर को दी. जिसके बाद सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड दिया. जिसके बाद घर के सदस्यों एवं आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

इस घचना के बारे में स्नेक सेवर सुरेंद्र सिंह बर ने बताया कि, उन्हें अजमेर रोड वार्ड संख्या एक में रहने वाले दिलीप शर्मा ने फोन कर घर में सांप मिलने की सूचना दी थी. जिसकी वजह से घर के लोग सहमे हुए है.

 शर्मा  के जरिए  दी गई सूचना के बाद सिंह मौके पर पहुंचे और घर की रसोई में जाकर  देखा तो गैस सिलेंडर के पीछे करीब चार फीट लंबा चितकबरा रंग का सांप बैठा हुआ था, जिसका सुरेंद्र सिंह ने सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया.

रेस्क्यू किए सांप के बारे में सिंह ने बताया कि वनसुंदरी प्रजाति का यह सबसे सुंदर सांप माना जाता है. इसी कारण इसे वनसुंदरी के नाम से  भी जाना जाता है. वनसुंदरी सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित पास के जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद घर के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने राहत की सांस ली.
सिंह ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बारिश का मौसम है जिसके कारण सांप के बिलों में पानी भर जाता है. उसी कारण वह भोजन की तलाश में नाली या अन्य तरीकों से घरों में घुस जाते है. 

Reporter: Dilip Chouhan

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर

ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश

Trending news