Chhattisgarh News: एमपी के बालाघाट के रहने वाले युवक ने रायपुर के एक टावर की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक नौकरी को लेकर बहुत परेशान था. वह बेबीलॉन टावर में नौकरी की तलाश के लिए ही गया था.
Trending Photos
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से खुदकुशी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने एक टावर की सातवीं मंजिल से कुदकर अपनी जान दे दी. युवक मरने से ठीक पहले अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों मामलों से जांच कर रही है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम विजय बिसोन है. जो मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था. वह रायपुर के पंडरी इलाके में किराए के कमरे में रहकर होटल में अकाउंटेंट का काम करता था. युवक की सैलरी बहुत कम थी. नौकरी की ही तलाश में एक टावर में पहुंचा था. बताया जा रहा कि नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह टावर की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. यह पूरी घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
युवक के टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, युवक जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है. विजय जमीन पर पैरों के सहारे गिरता है, जिससे उसके पैरों की हड्डियां बुरी तरह टूट गई. इस दौरान युवक का हाथ हल्का सा हिलता है. फिर उसकी मौत हो जाती है.
नहीं बन पाई नौकरी की बात
बताया जा रहा है कि युवक कूदने से पहले वहां बहुत देर तक इधर-उधर भटकता रहा. वह टावर में स्थित कई ऑफिस में नौकरी के लिए संपर्क किया. लेकिन बात नहीं बन पाई. इसके बाद युवक सातवीं मंजिल पर आया. उसने एक दो बार आगे-पीछे देखा और फिर रेलिंग को फांदकर नीचे कूद गया. युवक की जेब से आईडी कार्ड और मोबाइल मिला. जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस वजह से मौत की असली वजह सामने नहीं आई है. पीएम के बाद शव परिजनों को शौंप दिया जाएगा.
कूदने से पहले पत्नी को लगाया फोन
बताया जा रहा है कि युवक कूदने से पहले अपनी पत्नी को फोन लगाया था. पत्नी पूछा कि हॉस्पिटल गए या नहीं. इस दौरान विजय ने कहा वह आकर बात करेंगा. इसके बाद उसने फोन कट कर दिया. विजय की पत्नी टेलर का काम करती है. वहीं, युवक किडनी की बीमारी से जूझ रहा था. इलाज में पैसे खर्च होने की वजह से वह कर्ज में भी था. मृतक विजय बुधवार की सुबह अपने घर में नाश्ता नहीं किया. वह तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल की फाइल लेकर घर से निकला था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!