Job Only for Hindus: राजधानी भोपाल में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर पर सिर्फ हिंदूओं को नौकरी देने की बात कही गई है. होर्डिंग लगाने वाले का कहना है कि थूक जिहाद से बचने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिंदुओं को नौकरी दी जाएगी.
Trending Photos
Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक नौकरी देने वाला होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. होर्डिंग को जहांगीराबाद चौराहे पर लगाया गया है. इस होर्डिंग में सिर्फ हिंदुओं को नौकरी देने की बात कही गई है. पोस्टर पर काम नाम मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं. यानी जिस हिंदू कौ नौकरी चाहिए वे इन नंबरों पर कॉल कर बात कर सकते हैं.
चर्चा का विषय
राजधानी भोपाल में लगे इस नौकरी देने वाले होर्डिंग ने खलबली मचा दी है. जिसको देखो वही इसकी चर्चा कर रहा है. इस पोस्टर को महिला जागौरी समिति की ओर से लगाया गया है. जिसमें स्पष्ट रूप से हिंदूओं को नौकरी देने की बात कई गई है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि नौकरी केवल हिन्दू लोगों को ही दी जाएगी. सबसे खास बात यह है कि इस होर्डिंग पर अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं.
घर-घर जाकर कर रहें ये अपील
महिला जागौरी समिति के सचिव नंदू यादव के मुताबिक, हमारे यहां बच्चे को बड़े - बड़े स्कूल में पढ़ाया जाता है. इसके बाद वे काम करने में शर्म महसूस करते हैं. हिन्दू समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह पोस्टर - होर्डिंग लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक, इस समिती के मेंबर घर-घर जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि सिर्फ हिंदू समाज के लोगों से ही काम कराएं.
काम हिंदू मुसलमान नहीं कर रहें....
वहीं, इस समिती के सचिव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि, हम अपने समाज का ख्याल रखें. समाज के लोग भेड़ चाल चल रहे हैं. हिन्दू समाज के बच्चों को छोटे काम से दूर किया जा रहा है. लोग अपने - अपने कामों को छोड़कर दूसरे काम में लग गए हैं. हमने होर्डिंग पर जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनसे काम सीख भी सकते हैं और करवा भी सकते हैं. हम हिन्दू - मुसलमान नहीं कर रहे. हम तो बस इतना चाहते हैं कि, हमारे लोग हमारे समाज के लोगों से ही काम करवाएं.
थूक जिहाद से बचने के लिए...
वहीं, इस होर्डिंग को लगाने वाले नंदू यादव ने कहा कि थूक जिहाद से बचने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिंदुओं को नौकरी दी जाएगी. यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
Bhopal : चर्चा का विषय बना होर्डिंग, हिंदूओं से काम कराने की अपील#MPNews #Bhopal #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/ZZ1I5pFWZ2
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 13, 2025
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!