खड़गे के रास्ते पर चले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, कहा-प्रयागराज में जाकर डुबकी लगाना जरूरी है क्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2644720

खड़गे के रास्ते पर चले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, कहा-प्रयागराज में जाकर डुबकी लगाना जरूरी है क्या

mp news-मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंगार ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उमंग सिंगार का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाई है. 

खड़गे के रास्ते पर चले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, कहा-प्रयागराज में जाकर डुबकी लगाना जरूरी है क्या
madhya pradesh news-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद मध्यप्रेदश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बड़ा बयान सामने आया है. उमंग सिंगार ने कहा कि प्रयागराज में जाकर डुबकी लगाना जरूरी नहीं है. देश में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग हैं, क्या सब लोग जाकर लगाएंगे. उमंग सिंगार ने कहा कि मन में श्रद्धा होना चाहिए. 
 
बता दें कि उमंग सिंगार से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महू में रैली के दौरान इसी तरह का विवादित बयान दिया था. 
 

दिग्विजय ने लगाई डुबकी

12 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ महाकुंभ पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे विधायक जयवर्धन सिंह के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने इस अवसर पर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं संगम में डुबकी लगाने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर आदमी को अपनी आस्था बनाए रखना चाहिए. पिछले तीन कुंभ में हम स्नान करने आए थे, मेरे लिए यह आस्था का विषय है, राजनीतिक विषय नहीं. 

खड़गे ने दिया था बयान

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था. इंदौर के महू में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या, आपके पेट को खाना मिलता क्या. उन्होंने कहा कि मैं किसी के आस्था के ऊपर ठोस नहीं लगाना चाहता हूं. किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं. बच्चा जब भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है. लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं. टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं.

Trending news