नेशनल गेम्स में MP का शानदार प्रदर्शन, 69 मेडल जीते, 28 गोल्ड के साथ टॉप-4 में एंट्री
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2644476

नेशनल गेम्स में MP का शानदार प्रदर्शन, 69 मेडल जीते, 28 गोल्ड के साथ टॉप-4 में एंट्री

National Games 2025: उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है, 28 गोल्ड के साथ टॉप-4 में एंट्री हो चुकी है. 

नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश का जलवा

उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. अब तक एमपी के खिलाड़ी 69 मेडल जीत चुके हैं, बुधवार के दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 1 गोल्ड, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीते, जिसके चलते मध्य प्रदेश की टॉप-4 में भी एंट्री हो चुकी है. एमपी के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सफलता राजकीय खेल मलखंब में मिली है. आने वाले दिनों में मेडलों की संख्या और बढ़ सकती है 

मध्य प्रदेश ने जीते 69 मेडल 

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अब तक उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में 69 मेडल जीते हैं, जिसमें 28 स्वर्ण, 19 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल है, जिससे समझा जा सकता है कि एमपी के खिलाड़ी गोल्डन दांव लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. राजकीय खेल मलखंब में अब तक प्रणीत यादव, प्रणव कोरी, यतिन कोरी, देवेंद्र पाटीदार, कुंदन कछावा और युवराज घड़के ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है. इसके अलावा लड़कियों ने भी मलखंब में दांव दिखाएं हैं, जहां मलखंब एपरेटस - रोप (महिला व्यक्तिगत वर्ग) में सिद्धि गुप्ता ने कांस्य पदक जीता है. जबकि एपरेटस- हैंगिंग (पुरुष व्यक्तिगत वर्ग) में एमपी के देवेंद्र पाटीदार ने कांस्य पदक जीता है. 

ये भी पढ़ेंः MP में विधायक ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार, 2 दिन से कर रहे थे निगरानी

फाइनल में महिला हॉकी टीम

वहीं मध्य प्रदेश की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है. महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को 4-1 से हराकर फाइनल में जबरदस्त एंट्री मारी है. जहां अब 13 फरवरी को फाइनल में एमपी का मुकाबला हरियाणा की महिला हॉकी टीम से होगा, जहां जीतने वाली टीम को गोल्ड मिलेगा. 

रेसलिंग में भी सफलता 

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को रेसलिंग में भी सफलता मिली है, 77 किलोग्राम ग्रीको रोमन वर्ग में एमपी के औरंगजेब ने कांस्य जीता है, इसी तरह  एथलेटिक्स, 5000 मीटर रन (पुरुष व्यक्तिगत वर्ग) में सुनील दावार कांस्य पदक जीता है, उन्होंने 14:01.03 समय निकालकर यह सफलता हासिल की है, सुनील दावार मात्र 1.03 सेकेंड से रजत पदक से चूक गए. जबकि मध्य प्रदेश की डैली बिश्नोई और मनस्वानी स्वाईं ने कैनोइंग में रजत पदक जीता है. दोनों ने 1:58.037 का समय निकालकर 1:58.037 का समय निकालकर पदक जीता, वह मात्र 1.667 सेकंड से गोल्ड मेडल से चूक गई. उत्तराखंड नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सभी को बधाई दी है. 

ये भी पढ़ेंः सौरभ शर्मा मामले में फिर आया दिलचस्प मोड़, एक साथ चोरी हुए पत्नी-सहयोगी के मोबाइल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news