Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2643982
photoDetails1mpcg

MP Weather: सर्दी, गर्मी, बादल या बारिश? कैसा रहेगा एमपी के मौसम का मिजाज; जानिए IMD का अपडेट


Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा हैं. कुछ जगहों पर तीखी धूप के साथ गर्मी तो कुछ जगह घने कोहरे देखने को मिल रहे हैं. इस बीच IMD ने कुछ जगहों पर तापमान में गिरावट के साथ बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है.

एमपी के मौसम का हाल

1/7
एमपी के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. जिससे हल्की ठंडी बढ़ सकती है. तापमान में गिरावट के साथ कुछ जगहों पर बादल भी छा सकते हैं. जिससे वहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 

 

क्या कहता है मौसम विभाग

2/7
क्या कहता है मौसम विभाग

वर्तमान में उत्तरी अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. इसका असर भारत के भी कई राज्यों पर पड़ रहा है. अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के असर से एमपी के अधिकांश जिलों में बादल छाएंगे और हवा का रुख बदलने से कहीं कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

 

आज के मौसम का हाल

3/7
आज के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में आज यानी गुरूवार से ठंड का एक और दौर देखने को मिलेगा. इस दौरान  दिन-रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.

तापमान में बढ़ोत्तरी

4/7
तापमान में बढ़ोत्तरी

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिनों प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकता है. जिससे लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ. बीते मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 30 डिग्री के पार ही रहा. हालांकि, आज से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. 

 

22 फरवरी से तेज धूप की संभावना

5/7
22 फरवरी से तेज धूप की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 22 फरवरी के बाद से ठंड का असर धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. इस दौरान तेज धूप के साथ गर्मी का अहसास होने लगेगा.

 

जानिए कहां कितना तापमान

6/7
जानिए कहां कितना तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें प्रमुख शहरों के तापमान की तो बीते दिनों राजधानी भोपाल में 15.7 डिग्री, इंदौर में 14.4 डिग्री, ग्वालियर में 11.3 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 13.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं,  छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, धार और सागर में तापमान 15-16 डिग्री के बीच ही रहा.

 

यहां बदल सकता है मौसम का मिजाज

7/7
यहां बदल सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी प्रदेश में कहीं भी तेज ठंड पड़ने के आसार नहीं हैं. कुछ जगहों पर बादल छा सकते हैं. इससे  रीवा, सतना, जबलपुर, खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, नीमच और टीकमगढ़ में मौसम बदला रह सकता है.