CG News: छत्तीसगढ़ की राजनीति की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ आज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए रवाना हुए हैं. खास बात ये कि सीएम के साथ इस यात्रा में कांग्रेस के 8 विधायक भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यूं तो राजनीति में बड़े पलटवार और आपसी विवाद देखे जाते हैं जिसकी वजह से राजनीति में ऐसी तस्वीरों का सामने आना अपने आप में ही खास बात है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ आज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए रवाना हुए हैं.
खास बात तो ये है कि, अपने पूरे मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ रवाना हुए विष्णुदेव साय के साथ कांग्रेस के 8 विधायक भी बीजेपी विधायक दल के साथ शामिल हो उनके साथ प्रयागराज जा रहे हैं.
हांलकि खबर सामने आते ही इस मामने पर सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी दल और कांग्रेस दल को साथ में देखकर लोग कई तरह की बातें भी बना रहे हैं लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना बयान देते हुए कहा है कि जो विधायक कुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं क्योंकि यह राजनीति का विषय नहीं आस्था का विषय है.
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त होगा. इस पवित्र अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करूंगा.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उनकी पत्नी, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और उनके परिवार के सदस्य इस यात्रा में शामिल हैं.
कांग्रेस दल के कई विधायक भी कुंभ स्नान के लिए साथ में रवाना हुए हैं जिनमें से पार्टी के राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी यात्रा में शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़