Ujjain Heritage Hotel: उज्जैन में जल्द ही बाबा महाकाल मंदिर के पास एक हेरिटेज होटल खुलने जा रही हैं, जिसका लोकार्पण सीएम मोहन यादव करेंगे.
उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के पास एक हेरिटेज होटल खोली जा रही है. इस होटल में सभी तरह की सुविधाओं को ध्यान रखा गया है, ऐसे में अब मंदिर के पास ही लोगों को होटल मिल जाएगी.
बाबा महाकाल मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर बने महाराजबाड़ा को ही हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग (एमपीटी) ने रेनोवेशन के दौरान मराठा वास्तुशैली का पूरा ध्यान रखा है.
खास बात यह कि होटल में दो महाराजा और महारानी सुइट बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से एआई से संचालित होंगे, जो इस होटल में रुकने वाले श्रृद्धालुओं के लिए एक नया और अच्छा अनुभव कराएगी.
होटल के कमरों से महाकाल मंदिर के शिखर के दर्शन होंगे, जबकि यहां आने वाले गेस्ट को इतिहास की झलक के साथ ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी और लग्जूरियस लाइफ एक्सपीरियंस करने का मौका भी मिलेगा. हालांकि इसके लिए यहां आने वाले मेहमानों को मोटी रकम अदा करना पड़ेगी.
बता दें कि पहले इस बिल्डिंग में सरकारी स्कूल का संचालन होता था। इसे हेरिटेज होटल में तब्दील करने में 18 करोड़ रुपए का खर्च आया है. कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार लोकार्पण के बाद हेरिटेज होटल को शुरू कर दिया जाएगा.
होटल से महाकाल लोक और महाकाल मंदिर का पूरा नजारा देखा जा सकेगा, यहां रुककर सुबह 4 बजे भस्म आरती में पहुंचना भी आसान होगा. रूफ टॉप से शिखर दर्शन के साथ होटल के राइट हैंड तरफ के कमरे से भी शिखर दर्शन हो सकेंगे.
सीएम मोहन यादव 15 फरवरी को उज्जैन पहुंचकर इस हेरिटेज होटल का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यह आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी, इसमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़