Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2644533
photoDetails1mpcg

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास खुलेगा हेरिटेज होटल, Photos में देखिए खूबसूरती

Ujjain Heritage Hotel: उज्जैन में जल्द ही बाबा महाकाल मंदिर के पास एक हेरिटेज होटल खुलने जा रही हैं, जिसका लोकार्पण सीएम मोहन यादव करेंगे. 

हेरिटेज होटल

1/7
हेरिटेज होटल

उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के पास एक हेरिटेज होटल खोली जा रही है. इस होटल में सभी तरह की सुविधाओं को ध्यान रखा गया है, ऐसे में अब मंदिर के पास ही लोगों को होटल मिल जाएगी. 

मराठा वास्तुशैली

2/7
मराठा वास्तुशैली

बाबा महाकाल मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर बने महाराजबाड़ा को ही हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग (एमपीटी) ने रेनोवेशन के दौरान मराठा वास्तुशैली का पूरा ध्यान रखा है. 

एआई का इस्तेमाल

3/7
एआई का इस्तेमाल

खास बात यह कि होटल में दो महाराजा और महारानी सुइट बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से एआई से संचालित होंगे, जो इस होटल में रुकने वाले श्रृद्धालुओं के लिए एक नया और अच्छा अनुभव कराएगी.

बाबा महाकाल के दर्शन

4/7
बाबा महाकाल के दर्शन

होटल के कमरों से महाकाल मंदिर के शिखर के दर्शन होंगे, जबकि यहां आने वाले गेस्ट को इतिहास की झलक के साथ ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी और लग्जूरियस लाइफ एक्सपीरियंस करने का मौका भी मिलेगा. हालांकि इसके लिए यहां आने वाले मेहमानों को मोटी रकम अदा करना पड़ेगी.

18 करोड़ का खर्चा

5/7
18 करोड़ का खर्चा

बता दें कि पहले इस बिल्डिंग में सरकारी स्कूल का संचालन होता था। इसे हेरिटेज होटल में तब्दील करने में 18 करोड़ रुपए का खर्च आया है. कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार लोकार्पण के बाद हेरिटेज होटल को शुरू कर दिया जाएगा. 

भस्म आरती

6/7
भस्म आरती

होटल से महाकाल लोक और महाकाल मंदिर का पूरा नजारा देखा जा सकेगा, यहां रुककर सुबह 4 बजे भस्म आरती में पहुंचना भी आसान होगा. रूफ टॉप से शिखर दर्शन के साथ होटल के राइट हैंड तरफ के कमरे से भी शिखर दर्शन हो सकेंगे.

15 फरवरी को लोकार्पण

7/7
15 फरवरी को लोकार्पण

सीएम मोहन यादव 15 फरवरी को उज्जैन पहुंचकर इस हेरिटेज होटल का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यह आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी, इसमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी रहेगी.