स्कूल में चल रही थी चॉकलेट पार्टी की तैयारी, तभी पहुंच गए हिंदू संगठन; प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2644115

स्कूल में चल रही थी चॉकलेट पार्टी की तैयारी, तभी पहुंच गए हिंदू संगठन; प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब

इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है और इस वीक में मनाए जा रहे अलग अलग डे को लेकर बबाल खड़े हो रहे हैं. वेलेंटाइन डे का विरोध देश के अलग अलग हिस्सों में अभी से शुरू हो गया है तो अब चॉकलेट डे पर बबाल देखने को मिला है.

स्कूल में चल रही थी चॉकलेट पार्टी की तैयारी, तभी पहुंच गए हिंदू संगठन; प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब

Sagar News: इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है और इस वीक में मनाए जा रहे अलग अलग डे को लेकर बबाल खड़े हो रहे हैं. वेलेंटाइन डे का विरोध देश के अलग अलग हिस्सों में अभी से शुरू हो गया है तो अब चॉकलेट डे पर बबाल देखने को मिला है. जब हिंदुवादी संगठनों ने इसका विरोध जाहिर किया है और इस विरोध की जगह कोई रेस्टारेंट होटल या पब क्लब नहीं बल्कि एक नर्सरी स्कूल है. जहां जमकर बबाल हुआ है.

दरअसल, ताजा मामला सागर का है. जहां ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंट मेरी स्कूल के एक फरमान के बाद हंगामा हुआ. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावकों को स्कूल के वाट्सअप ग्रुप में एक मैसेज मिला कि उनके बच्चे ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहन कर स्कूल आएं और साथ मे एक चॉकलेट लेकर आये. स्कूल में चॉकलेट डे मनाया जाना है, इस मैसेज के बाद अभिभावकों में चर्चा का बाजार बढ़ा और खबर हिंदुवादी संगठनों तक पहुंची.

स्कूल प्रबंधन ने पीछे किया हाथ
चूंकि इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है और इस वीक में एक दिन चॉकलेट डे भी होता है. लिहाजा हिन्दू संगठनो ने मिशनरी के इस स्कूल में पाश्चात्य सभ्यता सिखाये जाना मानकर बबाल काटा. बड़ी संख्या में आपत्ति लेने वाले अभिभावक और हिन्दू संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे, प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई और इसे न करने के लिए कहा. काफी गहमागहमी के बाद स्कूल प्रबंधन ने ऐसे किसी आयोजन को न करने की बात कही तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

जानिए क्या बोले अभिभावक
स्कूल के ऐसे आयोजनो के खिलाफ अभिभावक हैं और कह रहे हैं कि स्कूल पढ़ाई लिखाई के लिए है न कि ऐसे आयोजनो के लिए. वहीं, हिन्दू संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वेलेंटाइन वीक में ऐसे आयोजन कर बच्चों को इस उम्र से ही गलत शिक्षा देने का काम किया जा रहा था और उसका विरोध करने सब यहां आये थे.

क्या बोले प्रिंसिपल
वहीं, पूरे मामले पर स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि चॉकलेट डे लव एंड शेयरिंग के तहत एक आयोजन था. जो कि बच्चो में प्रेम करने और बांटने के तहत किया जाना था. इसका वेलेंटाइन डे से कोई लेना देना नहीं है और अभिभावकों के विरोध के बाद इसे कैंसिल किया गया है. उनके मुताबिक स्कूल में साल भर कोई न कोई डे मनाया जाता है और साल भर का प्लान पहले से तय हो जाता है.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, सागर

ये भी पढ़ें- भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत; कई घायल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news