Kidnapping of Businessman Child in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां के साथ स्कूल जा रहे 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया है. घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Trending Photos
Gwalior Kidnapping News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां सुबह मां के साथ स्कूल जा रहे 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया. मां स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आएं और मां की आंखों में मिर्ची झोंक दी. इसके बाद बच्चे को उठा ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, यह घटना मुरार थाना क्षेत्र सीपी कॉलोनी के पास का है. जहां लाल कलर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आएं. बदमाश महिला की आंख में मिर्ची झोंक दिए इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए. जिस बच्चे का अपहरण हुआ है, उसका नाम शिवाय है. उसके पिता शक्कर कारोबारी हैं. जानकारी मिलेते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की शुरू कर दी है.
पिता का नहीं है किसी से दुश्मनी
जानकारी के मुताबिक, 6 वर्षीय शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने निकला था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आएं और आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची झोंक दी. फिर बच्चे को लेकर फरार हो गए. शिवाय यूकेजी का छात्र है. शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं. उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है.
कारोबारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद से व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद की घोषणा की है. कारोबारियों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर परिणाम देने चाहिए. नहीं तो हम कारोबारी आगे के कदम उठाएंगे. इस घटना को लेकर कारोबारियों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. आम आदमी सुरक्षित नहीं है. अभी बच्चे को लेकर किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया है. यदि इस मामले में जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो हम अनशन पर बैठेंगे.
इस घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.