प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई स्पेशल चाय, अदरक डालकर बढ़ाया स्वाद; लोगों को पिलाकर मांगा आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629711

प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई स्पेशल चाय, अदरक डालकर बढ़ाया स्वाद; लोगों को पिलाकर मांगा आशीर्वाद

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी चाय वाले महापौर प्रत्याशी के दुकान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद खुद अपने हाथों से लोगों को चाय पिला रहे हैं. 

प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई स्पेशल चाय, अदरक डालकर बढ़ाया स्वाद; लोगों को पिलाकर मांगा आशीर्वाद

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव चल रहा है. नेताजी लोग प्रत्याशियों के बीच जाकर अपने पार्टी के पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. वोटर्स के बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का रायगढ़ में अलग ही अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने चाय वाले महापौर प्रत्याशी की दुकान पर खुद चाय बनाई. चाय बनाकर उन्होंने लोगों को अपने हाथ से परोसी. 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रचार-प्रसार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे खुद चाय बनाकर लोगों को देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के लिए प्रचार करने गए हुए हैं. वित्तं मंत्री यहां लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और लोगों से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

पहले भी दिखा है ऐसा अंदाज
सोमवार की सुबह वित्त मंत्री महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान में पहुंच गए. यहां उन्होंने खुद चाय बनाई. इसके बाद चाय को सस्पेन से थर्मस में छानी, फिर यहां मौजूद लोगों को पिलाई.  वित्त मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. लोग इस युवा मंत्री की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वित्त मंत्री ने ऐसा अंदाज दिखाया है. इससे पहले भी वे आम लोगों के बीच जाकर ऐसे ही अजब-गजब अंदाज दिखाते रहे हैं. 

कौन है भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान
बता दें कि भाजपा ने रायगढ़ से महापौर पद के लिए जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी किया है. जीवर्धन चौहान 7वीं पास हैं और चाय-पान की दुकान चलाकर अपना गुजारा करते हैं, वे पिछले 29 सालों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. रायगढ़ नगर निगम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जीवर्धन अनुसूचित जाति आते हैं. साथ ही वह लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता हैं, इसलिए उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. उनके नाम की घोषणा होने के बाद हर जगह उनके नाम की चर्चा होने लगी. वहीं, अब इनके प्रचार-प्रसार के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी अलग अंदाज में उतरे हुए हैं. चुकि रायगढ़ वित्त मंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी है. ऐसे में वह अपने इलाके में वे चुनाव प्रचार की कमान भी संभाले हुए हैं. 

रिपोर्ट- श्रीपाल यादव, जी मीडिया, रायगढ़

ये भी पढ़ें- Viral: खाने के चक्कर में घटों तक नेता जी को देखा, जैसे ही निकले मच गई पूड़ी सब्जी की लूट

Trending news