भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत; कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2644075

भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत; कई घायल

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ट्रैक्ट्रर ट्राली पलने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसे के पीछे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.

भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत; कई घायल

Bhind Road Accident: देर रात मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो महिलाओं ओर एक किशोरी सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, 5 गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. 

जानिए पूरी घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार दतिया जिले के मंगरोल गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए वधू पक्ष के 40 के करीब महिला पुरुष और बच्चे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लहार जा रहे थे, तभी भिण्ड जिले के असवार थाना अंतर्गत बरहा की पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनंत्रित हो कर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से एक दर्जन घायलों को दतिया जिले के सेवड़ा और भिंड के लहार अस्पताल भिजवाया.

इन लोगों की हुई मौत
भिंड के लहार अस्पताल में डॉक्टरों ने दो महिलाओं और एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पांच गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का सेवड़ा ओर लहार अस्पताल में इलाज जारी है, मृतकों में मांडवी यादव, गीता यादव और 17 साल की किशोरी अनुराधा यादव की मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौक पर पहुंची जांच में जुट गई है.  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और दुर्घटना हो गई.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, जी मीडिया, भिंड

ये भी पढ़ें- MP में नशेड़ियों के हौसले बुलंद, पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला; चौकी प्रभारी घायल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news