CISF पेपर पास कर ज्वाइनिंग करने पहुंचे अभ्यर्थी, अकादमी पहुंचने पर 9 हुए गिरफ्तार, बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631820

CISF पेपर पास कर ज्वाइनिंग करने पहुंचे अभ्यर्थी, अकादमी पहुंचने पर 9 हुए गिरफ्तार, बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

mp news-कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा सीआईएसएफ में आरक्षक भर्जी के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सॉल्वर शामिल हुए थे. 

CISF पेपर पास कर ज्वाइनिंग करने पहुंचे अभ्यर्थी, अकादमी पहुंचने पर 9 हुए गिरफ्तार, बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
madhya pradesh news-केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के बाद ज्वाइनिंग के दौरान बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सॉल्वर शामिल हुए थे, परीक्षा देने के बाद वे उत्तीर्ण भी हो गए. जब उनकी जगह एमपी, यूपी और राजस्थान मलू के नौ अभ्यर्थी बीएसएफ के टेकनपुर अकादमी में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.
 
इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया गया था. 
 
BSF ने फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा
इन सभी नौ फर्जी अभ्यर्थियों को बीएसएफ ने पकड़ लिया, उनके खिलाफ सोमवार देर रात ग्वालियर के बिलौआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस फर्जीवाड़े की जड़ तक पहुंचने के लिए ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों ने एक विशेष टीम बनाई गई है. मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके बिलौआ थाना लाया गया था. आज इन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड पर भेजा गया है. 
 
कैसे हुआ फर्जावाड़ा
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बताया की बीएसएफ में 800 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा वर्ष 2024 में आयोजित की गई. इसमें दलालों के जरिए साल्वर से संपर्क हुआ. कुछ रुपए परीक्षा से पहले और बाकी रुपए परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दिए गए. 
 
अपने नाम से किया आवेदन
साल्वरों ने अपने ही नाम से आवेदन किए. इन्हीं के बायोमैट्रिक पहचान के सैंपल आवेदन और परीक्षा के समय लिए गए. इससे पहले 21 से 25 जनवरी के बीच दस्तावेज और बायोमैट्रिक पहचान का परीक्षण हुआ. इसमें साल्वरों के नाम पर ये फर्जी अभ्यर्थी ज्वाइन करने पहुंचे थे. बायोमैट्रिक पहचान से पुष्टि न होने पर फर्जीवाड़ा खुल गया. 
 
छत्तीसगढ़ के हैं सभी सॉल्वर
सभी सॉल्वर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. एक हीन नाम के दो अभ्यर्थी भी हैं लेकिन पता अलग-अलग है. इससे आशंका है कि सॉल्वर एक ही गैंग के सदस्य हो सकते हैं. यह भी संभव है कि उनके दस्तावेज भी फर्जी हो सकते हैं. पुलिस पूछताछ में सॉल्वर और इनके दलालों के नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकते हैं.  
 

यह भी पढ़े-आधी रात महिला कर्मचारी के घर में घुसे SDO, ऐसे अंदर हुए की सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news