गाड़ियों के बंपर पर बैठकर किए स्टंट, 'TI साहब' ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत, प्यार से काटे चालान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2645073

गाड़ियों के बंपर पर बैठकर किए स्टंट, 'TI साहब' ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत, प्यार से काटे चालान

mp news-झाबुआ के पेटलावद में फेरवेल पार्टी के नाम पर स्टंट करने वाले छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया. पेटलावद में निजी स्कूल में घटी घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्टंट करने वाले वाहनों के चालान काटे.

गाड़ियों के बंपर पर बैठकर किए स्टंट, 'TI साहब' ने  फूलमाला पहनाकर किया स्वागत, प्यार से काटे चालान

madhya pradesh news-झाबुआ के पेटलावद में एक बार फिर फेरवेल पार्टी के नाम पर स्टंटबाजी करने का मामला सामने आया है, एक निजी स्कूल के छात्रों ने शहर में स्टंट करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया. गौरतलब है कि पिछले दिनों भी जिले के थांदला से ऐसा ही मामला सामने आया था. लेकिन इस बार  पुलिस ने जो कार्रवाई की उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. हर कोई पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहा है. 

 

पुलिस ने स्टंट करने वाले छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर जो किया ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. 

 

फेरवेल के नाम पर हुड़दंग

पूरा मामला पेटलावद शहर के एक निजी स्कूल का है, जहां 12वीं के छात्रों का फेरवले था. फेरवेल के चलते स्कूल के छात्र होश में जोश खो बैठे, एक जेसीबी सहित निजी कारों में सवार हुए और शहर में निकल पड़े. जेसीबी में स्कूल की छात्राएं सवार हुईं तो छात्र निजी कारों में सावर हो कर शहर में निकले. 

 

शहर में किए स्टंट

इन वाहनों में यह छात्र-छात्राएं स्टंट करते हुए नजर आए. कार क खिड़कियों से बाहर निकलकर छात्रों ने हुड़दंग जैसा माहौल बना रहे थे तो छात्राएं जेसीबी में आगे के हिस्से में सवार होकर अपनी जान जोखिम में डाले हुए थीं. शहर के लोग इस नजारे को देखकर हैरान रहे गए, हर कोई परेशान था कि फेरवेल के नाम पर क्या चल रहा है. 

 

पुलिस ने लिया एक्शन

अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने इस मामले में पहले तो जेसीबी मालिक और छात्रों के अभिभावकों को थाने बुलाया. इसके बाद थाना प्रभारी ने इन सभी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और इन्हें धन्यवाद दिया. अभिभावकों से कहा कि आपने बच्चों का इस तरह से ध्यान रखते हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद है. 

 

अभिभावकों को महसूस हुई शर्म

थाना प्रभारी के इस स्वागत को देख अभिभावक शर्म महसूस करने लगे और बोले की आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी. वहीं लोगों ने पेटलावद थाना प्रभारी की इस पहल पर खुशी जाहिर की. वहीं इस पूरे मामले में पेटलवाद पुलिस ने अभिभावकों और जेसीबी मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही नाबालिग बच्चों को समझाइश दी गई है. 

यह भी पढ़े-बेटी ने मां-बाप के अरमानों पर फेरा पानी, शादी से पहले आशिक संग हुई फरार, 'राजा' को बनाया जीवनसाथी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news