MP News- एमपी के शिवपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी पर शक के चलते उसकी दोनों आंखें फोड़ दी. इसके अलावा बेरहमी से उसके शरीर पर हमला कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Trending Photos
Domestic Violence- मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी दोनों आंखें फोड दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि उसके शरीर के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से वार कर फरार हो गया है. पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे की है जहां पति ने अपनी पत्नी पर बड़े ही बेरहमी से वार कर वहां से फरार हो गया. पड़ोसियों को जब हमले की जानकारी हुई तो महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, पति को अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक था, जिसकी वजह से उसने अपनी पत्नी से उसका मोबाइल मांगा लेकिन पत्नी ने अपना मोबाइल देने से इंकार कर दिया. जिसकी वजह से गुस्साए पति ने उसपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया.
पड़ोसियों के घर पहुंचा आरोपी
पड़ोसियों ने बताया कि, "आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमले करने के बाद सीधे हमारे घर पहुंचा था और कहा कि,मार कर आ गया हूं. आरोपी की बात सुन हम सभी वहां पहुंचे तो महिला पलंग की नीचे कंबल में खून से सनी हुई पड़ी थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. हमले की खबर पड़ोसियों ने महिला के मायके वालों के साथ पुलिस को भी दी. खबर मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची."
पुलिस का बयान
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 24 साल है, तीन साल पहले उसकी शादी छोटू खान नाम के व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. फिलहाल घायल और परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पैर टूटा तो कंधे पर टांग कर लाई पुलिस
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पिपरघार गांव के नजदीक से इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी की तलाश में पिपरघार गई. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, तभी पुलिया से कूद गया और उसके पैर में चोट लग गई. चोट लगने के बाद इसे शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया. आरोपी को पुलिस अपने कंधों पर टांग कर ले आई
इलाके में डर का माहौल
महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया है कि महिला की आंख के साथ-साथ उसके प्राइवेट पार्ट और शरीर पर हमले के कई निशान है. आंखें सुरक्षित हैं लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़े हैं. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद कस्बे में पूरा डर का माहौल है. ये घटना समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा का गंभीर उदाहरण पेश करती है.