ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया महाकुंभ में स्नान, संगम तट पर पत्नी के साथ लगाई आस्था की डुबकी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2645120

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया महाकुंभ में स्नान, संगम तट पर पत्नी के साथ लगाई आस्था की डुबकी

mp news-प्रयागराज महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यि सिंधिया संगम तट पर स्नान करने पहुंचे. उनके साथ पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी थीं. सिंधिया ने पत्नी के साथ पूजा-अर्चना भी की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया महाकुंभ में स्नान, संगम तट पर पत्नी के साथ लगाई आस्था की डुबकी

madhya pradesh news-प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगम पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और पूजन किया. उनके साथ पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी थीं. इसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. वहीं गंगा में आस्थी की डुबकी लगाने की तस्वीर सिंधिया ने शेयर की है. 

 

महाकुंभ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुंभ कलश भेंट कर स्वागत किया.

 

'यह एक अलौकिक क्षण'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- यह हम सभी के लिए एक अलौकिक क्षण है. इस प्रयागराज से सिंधिया परिवार का एक ऐतिहासिक संबंध भी रहा है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण क्षण हमें संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है. भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा रहे यही मेरी आशा है. 

 

प्रयागराज से सिंधिया परिवार का संबंध 

सिंधिया ने कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है। जब हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को मुगलशासन से स्वतंत्र किया था. यहां हमारे आध्यात्मिक शक्तियों, मंदिरों को पूर्ण करने का काम समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था. यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है. खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का क्षण हमें इस संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है.

 

सीएम मोहन यादव भी कर चुके स्नान

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ संगम तट पर स्नान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि  मैं एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. प्रधानमंत्री भी यहां स्नान करके गए हैं, गृहमंत्री जी भी यहां आ चुके हैं. यहां मध्यप्रदेश का पंडाल भी लगा है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे हैं. मैं स्वयं यहां आया हूं, साधु संतों से मार्गदर्शन लेंगे और आशीर्वाद भी लेंगे. मैं प्रदेशवासियों के लिए मां गंगा से प्रार्थना करूंगा.

यह भी पढ़े-गाड़ियों के बंपर पर बैठकर किए स्टंट, 'TI साहब' ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत, प्यार से काटे चालान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news