Madhya Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की भाजपा जमकर आलोचान कर रही है. अब हाल ही में मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ममता बनर्जी को वामपंथी आतंकवादी बताया.
Trending Photos
Maha Kumbh News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में महाकुंभ 2025 के आयोजन पर आलोचनात्मक टिप्पणी की. उन्होंने इसे 'मृत्युकुंभ' करार देते हुए आरोप लगाया कि आयोजन में कुप्रबंधन के कारण कई श्रद्धालुओं की जान गई. उनके इस बयान पर संत समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं.
इस बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी के बयान पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने पलटवार करते हुए उन्हें वामपंथी आतंकवादी बताया. उषा ठाकुर ने कहा, 'महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताना वामपंथी आतंकवादी विचारधारा है. ममता बनर्जी ने खान परिवार की तरह अपना मौलिक पहचान छुपाकर रखी है. ममता बनर्जी टुकड़े टुकड़े गैंग की हैं. इस विचाधारा को मानने वाले ये लोग हैं. सनातन विरोधी परिचय ममता अपने बयान से दे रही हैं. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर कहा कि जिन्हें सनातन की समझ नहीं है वे ही ऐसी बाते करते हैं. ममता बनर्जी को माफी मांगना चाहिए.