Ladli Behna को आज मिल गए लैपटॉप के पैसे, सीएम मोहन यादव ने 12वीं टॉपर्स को दिया तोहफा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654834

Ladli Behna को आज मिल गए लैपटॉप के पैसे, सीएम मोहन यादव ने 12वीं टॉपर्स को दिया तोहफा

MP News: आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश बोर्ड के मेधावी टॉपर्स को लैपटाप की राशि वितरित की. राज्य की लाड़ली बहना के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए. 

Ladli Behna को आज मिल गए लैपटॉप के पैसे, सीएम मोहन यादव ने 12वीं टॉपर्स को दिया तोहफा

MP News: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के टॉपर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है. पिछली साल जो छात्र 12वीं में टॉपर्स की लिस्ट में रहें हैं, उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से लैपटॉप खरीदने के 25-25000 रुपये दिए गए. यह धन राशि सीएम मोहन यादव द्वारा छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही दी थी. उस वादे को पूरा करते हुए सीएम ने लाड़ली बहना के खातों में पैसै डाल दिए. 

दरअसल, हाल ही में एमपी सरकार ने मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत  मेधावी छात्रों को ई-स्कूटी बांटी थी. वहीं, अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं के छात्रों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. 12वीं बोर्ड के टॉर्पस के खाते में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव लैपटाप खरीदने के लिए पैसे भेजे. इस कार्यक्रम का आयोजन आज यानी 21 फरवरी को भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया. 

जानिए किसे मिलेगा लाभ

रिपोर्ट के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाले 89 हजार 710 होनहार छात्रों को 25000 रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान की जानी थी. यह धनराशि बैंक खातों में डाली जाएगी, ये पहले ही बता दिया गया था. जिन छात्रों को लैपटाप की राशि वितरित की गई, वो वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं.

सीएम यादव ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी साझा की. सुबह ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा, '12वीं पास प्रतिभाशाली बच्चों को 25-25000 रुपये लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जाएंगे. ताकि भविष्य में उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उनके लिए हर संभव कोशिश करेंगे, जिससे उन्हें रोजगार मिले.'

5 फरवरी को बांटी गई थी स्कूटी

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत 12वीं टॉपर्स छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप बांटती है. 5 फरवरी 2025 को 2023-24 शैक्षणिक सत्र के 12वीं  टॉपर स्टूडेंट को ई-स्कूटी  बाटी गई थी. जिसके बाद से अब लैपटॉप का बारी है. आज सीएम यादव द्वारा करीब 89 हजार 710 मेधावी स्टूडेंटों को लैपटॉप की राशि वितरित की जाएगी. 

Trending news