Ujjain Mahakal Darshan on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए प्रशासन की तरफ से क्या व्यवस्था की गई है. महाकाल के दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं को कितना पैदल चलना पड़ेगा, देखिए पूरी व्यवस्था....
Trending Photos
Mahashivratri 2025: वैसे तो बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर पर्व का विशेष महत्व है. लेकिन महाशिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यदि आप भी महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल का दर्शन करने जाने वाले हैं तो आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन महाकाल के दर्शन के लिए कितना पैदल चलना होगा.
2.5 किलोमीटर चलना होगा पैदल
दरअसल, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. भीड़ से को कंट्रोल करने और श्रद्धालुओं को सुगमता से बाबा महाकाल के दर्शन कराने के लिए प्रशासन ने खास प्लान बनाया है. उप प्रशासक एसएन सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को भील समाज की धर्मशाला के पास से प्रवेश मिलेगा, और उन्हें लगभग 2.5 किलोमीटर पैदल चलना होगा. इस दौरान भक्तों की सुविधा के लिए बीच रास्ते में पानी, वाशरूम और भजन मंडली की व्यवस्था की जाएगी.
सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान
महाशिवरात्रि के दिन लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से 200 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा. साथ ही होमगार्ड के जवानों की भी मदद ली जाएगी. बाबा महाकाल के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सामान्य श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल उतारकर चारधाम मंदिर पार्किंग से शक्ति पथ होते हुए भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन होंगे. वहीं, वीआईपी श्रद्धालु नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे.
आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था
महाशिवरात्रि पर भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने महाकाल के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है. इस दिन श्रद्धालु चारधाम मंदिर के सामने से कतार में लगने के बाद शक्ति पथ के रास्ते श्री महाकाल लोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 से गणेश मंडपम में पहुंचकर बाबा महाकाल दर्शन करेंगे. वहीं, दर्शन के बाद श्रद्धालु आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा से पुन: चारधाम मंदिर पर पहुंचेंगे.
प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं के लिए
महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु प्रोटोकॉल के तहत बाबा महाकाल का दर्शन करेंगे, उन्हें हरिफाटक ओवरब्रिज से बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा वृद्ध एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं को अवंतिका द्वार से प्रवेश दिया जाएगा. इनके लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया उज्जैन
ये भी पढ़ें- Ujjain Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर कैसे मिलेंगे बाबा महाकाल के आसानी से दर्शन? देखिए पूरी गाइडलाइन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!