Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654914
photoDetails1mpcg

Ujjain: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के साथ करें इन देवी-देवताओं दर्शन, पूरे होंगे अधूरे काम!

MP Ujjain Temple: 26 फरवरी को पूरे देश में महादेव को समर्पित त्योहार महाशिवरात्रि 2025 मनाया जाएगा जिसमें कई भक्तों ने एमपी के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करने का प्लान बनाया होगा. आज हम आपको बताएंगे उज्जैन के कुछ ऐसे खास मंदिर जहां आप महाशिवरात्रि पर इनके दर्शन कर अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं, और ये मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के पास ही है. जिससे आप इन मंदिरों के दर्शन कर लाभ भी पा सकते हैं. 

 

महाकालेश्वर मंदिर

1/6
महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन में हिंदू धर्म का सबसे पवित्र मंदिर बाबा महाकाल का बताया जाता है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. आपको बता दें कि महाकाल को समर्पित ये मंदिर विशाल रुद्र सागर झील से घिरा हुआ है. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में शिव नवरात्रि उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है जहां हर दिन भगवान भोलेनाथ का अलग-अलग तरह का श्रृंगार किया जाता है. महाकालेश्वर मंदिर की खासियत यहां होने वाली भस्म आरती को माना जाता है जिसे ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है.

 

काल भैरव

2/6
काल भैरव

उज्जैन में  महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद आप यहां के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. काल भैरव भगवान शिव के रौद्र रूप को माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार काल भैरव को तंत्र पंथ से जोड़कर देखा जाता है. महाशिवरात्रि पर काल भैरव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

 

चौबीस खंबा मंदिर

3/6
चौबीस खंबा मंदिर

बताया जाता कि शिवरात्रि के अवसर पर चौबीस खंबा मंदिर के दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. उज्जैन स्थित माता का मंदिर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस मंदिर से भक्तों की धार्मिक आस्था के साथ कुछ अलग ही लगाव है. मान्यता के अनुसार, भक्तों की धार्मिक आस्था का ये प्रमुख स्थल के दर्शन करने से भक्तों के कई बिगड़े काम बन जाते हैं.

 

हरसिद्धि मंदिर

4/6
हरसिद्धि मंदिर

महाशिवरात्रि पर चौबीस खंबा मंदिर के दर्शन करने के बाद आप क्षिप्रा नदी के पास स्थित देवी हरसिद्धि मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर को  51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. कहा जात है कि,  जब महादेव देवी सती के जलते हुए शरीर को तांडव करते हुए ले जा रहे थे. तब भगवान विष्णु ने अपना चक्र चलाया था. जिससे माता सती का शरीर 51 भागों में विभाजित हो गया था. बताया जाता है कि यहां पर देवी सती की कोहनी गिरी थी.  इस मंदिर के दर्शन करने से भक्तों के जीवन से सारी पीड़ा गायब हो जाती है. 

 

मंगलनाथ मंदिर

5/6
मंगलनाथ मंदिर

    महाशिवरात्रि पर अगर आप भगवान की असीम कृपा अपने उपर बरसाना चाहते है तो  उज्जैन स्थित मंगलनाथ मंदिर के दर्शन जरूर करें.  मंगलनाथ मंदिर उज्जैन का बेहद प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर में पूजा करने से भक्तों को मांगलिक दोष के साथ- साथ  बुरी चीजों से भी छुटकारा मिलता है. 

 

बड़े गणेशजी का मंदिर

6/6
बड़े गणेशजी का मंदिर

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास गणपत‍ि बप्‍पा का यह अनोखा मंद‍िर  स्थित है.  इस मंदिर में भगवान गणेश जी की एक विशाल प्रत‍िमा है.  बताया जाता है कि, बप्‍पा की इस मूर्ति में सीमेंट का नहीं बल्कि इसमें गुड़ और मेथी दानों का प्रयोग क‍िया गया है. मंदिर में स्थापित प्रतिमा को लेकर दावा किया जता है कि गणेश जी ये प्रतिमा विश्वभर में सबसे ऊंची प्रत‍िमाओं में से एक है.