Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654650
photoDetails1mpcg

MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गर्मी, इन जिलों में होगी बारिश

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को ग्वालियर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आई. वहीं, भोपाल-इंदौर में तापमान बढ़ने के गर्मी का एहसास भी हुआ.  IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट है. 

मौमस का हाल

1/7
मौमस का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है. जिसके चलते कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. 

 

 

तापमान में गिरावट

2/7
तापमान में गिरावट

बुधवार रात भिंड मुरैना तो गुरुवार को सुबह मुरैना दतिया में बूंदाबांदी देखने को मिली. मौमस में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. तापमान में अभी 2 से 3 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकता है. जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड का असर देखने को मिलेगा. 

इन जिलों में बारिश की संभावना

3/7
इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर एक्टिव मौसम प्रणालियों के चलते आज यानी  21 फरवरी को पूर्वी हिस्से में यानी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, भिंड ,मुरैना ,ग्वालियर, दतिया, श्योपुर कलां और छतरपुर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

 

 

फिर एक्टिव होगा सिस्टम

4/7
फिर एक्टिव होगा सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. जिसका असर एमपी में देखने को मिल सकता है. फिलहाल पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

 

 

इन जिलों में गर्मी का असर

5/7
इन जिलों में गर्मी का असर

एक तरफ जहां ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है तो वहीं, दूसरी ओर इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में दिन के समय गर्मी का असर देखा जा रहा है. दिन का तापमान बढ़ने से लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होना शुरू हो चुका है.

 

 

जानिए कब दिखेगा गर्मी का असर

6/7
जानिए कब दिखेगा गर्मी का असर

वैसे तो मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अभी से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. लेकिन फरवरी अंत तक हल्की ठंड का एहसास होगा. वहीं,  मार्च की शुरुआत में गर्मी के सख्त तेवर देखने का अनुमान लगाया गया है. 

तापमान का हाल

7/7
तापमान का हाल

पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में तापमान में काफी बदलाव देखने के मिला है. बुधवार-मंगलवार रात भोपाल में 16.2 डिग्री, इंदौर में 15.8 डिग्री, ग्वालियर में 12.1 डिग्री, सिवनी-दमोह में 17 डिग्री, खंडवा-खरगोन में 18 डिग्री. और जबलपुर, उज्जैन में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.