Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क एक ओर तो भारत में अपनी टेस्ला कार की एंट्री कराने की कोशिश कर रही हैं, दूसरी ओर वे अपनी एक पोस्ट के जरिए भारतीयों के निशाने पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मस्क पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क एक ओर तो भारत में अपनी टेस्ला कार की एंट्री कराने की कोशिश कर रही हैं, दूसरी ओर वे अपनी एक पोस्ट के जरिए भारतीयों के निशाने पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मस्क पर निशाना साधा है. उमा भारती ने मस्क को पैसे से अमीर और दिमाग से गरीब बताया. मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम ने मस्क पर यह टिप्पणी अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को डिपोर्ट करने की प्रोसेस के वीडियो शेयर करने पर की गई है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मस्क का रिएक्शन बहुत अजीब था.
अमेरिकी व्हाइट हाउस की तरफ से शेयर किए गए डिपोर्टेशन के वीडियो को रिशेयर करते हुए मस्क ने 'Haha wow' जैसा रिएक्शन दिया. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मस्क अमेरिका में हो रही अवैध प्रवासियों पर हो रही कार्रवाई से काफी खुश हैं.
एलन मस्क की पोस्ट
Haha wow https://t.co/PXFXpiGU0U
— Elon Musk (@elonmusk) February 18, 2025
क्या बोलीं उमा भारती
एलन मस्क की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा- 'अवैध निवासी भारतीयों को निकाले जाने का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने बहुत क्रूर एवं अमानवीय तरीके से मजाक बनाया है, यह घोर निंदनीय है. अवैध घुसपैठियों को अपने देश से निकालने का हर देश को अधिकार है. हमने भी निकाले हैं और निकाल के रहेंगे, लेकिन अशिष्ट और असभ्य बर्ताव तो फांसी की सजा प्राप्त किए हुए अपराधी के साथ भी नहीं होता. दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क का बर्ताव उनकी दिमागी गरीबी एवं संस्कारों की फूहड़ता दर्शाता है.' ’
हथकड़ी के साथ वापस भेजने पर जताई थी आपत्ति
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी के साथ भारत भेजने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. पांच दिन पहले भी उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट लिखा था- 'अमेरिका में रहे अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी बेडियों में जकड़ कर भारत वापस भेजा गया, वह निंदनीय है, लेकिन इससे भारत के भाजपा के सभी विरोधी दलों को भी सबक लेना चाहिए. हम जब बांग्लादेश एवं रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो हमारे सारे विपक्षी दल एक होकर हमारी सरकार का विरोध करते हैं, क्योंकि घुसपैठिए उनके वोट बैंक है.'