Global Investors Summit Bhopal: राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक आ रहे हैं. GIS में पीएम मोदी सवा और गृहमंत्री शाह डेढ़ घंटे के करीब रहेंगे.
Trending Photos
Global Investors Summit Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. इस आयोजन में देश-दुनिया के तमाम बड़े उद्योगपति आने वाले हैं. इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक आएंगे. पीएम मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंच जाएंगे. वह 24 फरवरी तक यहां रहेंगे. आइए जानते हैं पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने भोपाल आ रहे हैं. इससे पहले वह छतरपुर में कैंसर हास्पिटल के भूमि पूजन के लिए जाएंगे. मध्य प्रदेश आने के लिए पीएम मोदी 23 फरवरी को 11:20 पर दिल्ली से रवाना होंगे. 12 बजकर 55 मिनट पर छतरपुर पहुंचेगे. करीब 1 बजे वेन्यू पहुंचेगे. यहां करीब 1 घंटे तक रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 2.05 छतरपुर से खजुराहो एयरपोर्ट जाएंगे. दोपहर 02 बजकर 35 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. करीब 03 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगें.
भोपाल पहुंचने के बाद पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल शाम 6.15 मिनिट तक रहेंगे. इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल से नाइट हाल्ट के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के लिए राजभवन आरक्षित रहेगा. 24 फरवरी को पीएम सुबह 9.45 पर राज भवन से निकलेंगे. पीएम सुबह 9.55 पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचेगे. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले GIS कार्यक्रम में का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यहां 11.15 बजे तक रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे.
25 को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने देश के कई दिग्गज भोपाल पहुंचेगें. पीएम मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को भोपाल आएंगे. समापन कार्यक्रम के विशेष मेहमान केंद्रीय मंत्री शाह 25 फरवरी को अपरान्ह 4.30 से 6 बजे तक समिट में रहेंगे. सीएम ने मोहन यादव ने कहा, '' यह मध्य प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि लगातार चार दिनों तक देश की बड़ी हस्तियां यहां मौजूद रहने वाली हैं.''
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!