Damoh News: एमपी के दमोह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन बच्चों की मां सीमा दीवार में सुरंग कर प्रेमी को मिलने बुलाती थी. जब घर वालों को इसकी भनक लगी तो वह दीवार के सुरंग से प्रेमी संग फरार हो गई.
Trending Photos
MP News: दमोह जिले के पथरिया से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर की दीवार में बने सुराग से निकल कर फरार हो गई. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, दीवार का ये वही सुराग था. जिससे तीन बच्चियों की मां से उसका प्रेमी मिलने आता था और इसी के जरिए वो भाग खड़ी हुई है.
जानिए मामला
दरअसल, मामला कुछ इस तरह से है कि पथरिया में रहने वाले नरेंद्र जैन कटनी में नोकरी करते हैं. उनका पूरा परिवार पथरिया में रहता है. कल रात नरेंद्र का पूरा परिवार घर मे था. तभी नरेंद्र के भाई को शक हुआ कि नरेंद्र की पत्नि सीमा के कमरे में कोई है, उसने आवाज लगाई. लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. रात के वक्त ही पथरिया पुलिस इस घर में गई और जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई.
बाइक से हुआ प्रेम प्रसंग का खुलासा
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो वहां कोई नहीं था. बल्कि दीवार में एक बड़ा सुराग था. जिसमें से निकल कर सीमा फरार हो गई थी. जब पुलिस ने आसपास छानबीन की तो इसी सुराग के पास एक बाइक खड़ी थी जो कि जबलपुर जिले के महौली के रहने वाले सत्यम चौहान नाम के युवक की थी.
जब इस मामले की छानबीन की गई तो मालूम चला कि सीमा का प्रेम प्रसंग सत्यम के साथ चल रहा था और साफ हो गया कि सीमा सत्यम के साथ ही भागी है. जांच में ये भी पाया गया कि दीवार में जो बड़ा सा सुराग था. उसी सुराग के जरिये कई दिनों से सीमा का प्रेमी सत्यम उसके घर आता जाता था. रात के वक्त मुलाकात के लिए यह सुरंग सही रहता था. लेकिन जब पकड़े जाने का मौका आया तो दोनों फरार हो गए
10 साल पहले हुई थी शादी
सीमा और नरेंद्र की शादी 10 साल पहले हुई थी और उनकी तीन बेटियां हैं. जिनके ऊपर भी एक मां को तरस नही आया. वहीं, सीमा की 80 साल उम्र की सास भी है. प्रेमी के संग भागी महिला के पति नरेंद्र के अनुसार वो कटनी में काम करता है और महिने में एक दो बार ही पथरिया आ पाता है. कई महिनों से उसकी पत्नि का प्रेम प्रसंग सत्यम से चल रहा था और इसके पहले भी वो फोन पर इस लड़के के साथ बात करते पकड़ी गई है. उसे समझाया गया लेकिन वो ऐसा कर देगी इसका अंदाजा नहीं था. पथरिया पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और प्रेमी के साथ भागी सीमा की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP Weather: एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, शहडोल-बालाघाट में बारिश के आसार, जानिए भोपाल-उज्जैन का हाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!