Bettian News: बिहार क बेतिया में पत्नी के घर से भाग जाने से परेशान पति ने खूद पर पेट्रोल छिड़ककर आग ली. जिसके बाद नाजुक हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पत्नी के मायके बार बार भाग जाने से परेशान पति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया है. पीड़ित पति अब जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. पति की स्थिति काफ़ी नाजुक है और वो 75 प्रतिशत जल चूका है. मामला शिकारपुर थाना अंतर्गत रामपुर गोखुला की है. जहां ससुराल पहुंचे रामबाबू चौधरी ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया. पति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क अपने आप को जला लिया है.
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में आग बुझाया और 112 को सूचना दी. जिसके बाद डायल 112 ने घायल रामबाबू को अस्पताल पहुंचाया. जब पुलिस अधिकारियों ने रामबाबू से पूछा की आग क्यों लगाए हो तो उसने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता देवी बार ससुराल से भागकर मायके चली आती है अबकी बार वह पांचवी बार भाग कर मायके आई थी. अबकी बार हम आये और अपने आप को जला लिए है. हर बार भाग कर मायके चली आती है.
ये भी पढ़ें- बिहारी के कंधों पर है महाकुंभ की सफाई का जिम्मा, प्रबंधन ऐसा कि हर तरफ हो रही तारीफ
वहीं रामबाबू के ससुर नकछेद चौधरी ने बताया कि पति पत्नी में हमेशा विवाद होता है. मेरी बेटी भाग कर चली आई थी. आज दस दिन बाद दामाद आये और अपने आप को जला लिए है. वहीं पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मैं पांच बार भाग भाग कर मायके आयी हूँ. मेरे पति ससुराल में शराब पीकर हमेशा मेरे साथ मारपीट करते हैं. जब मारते है तब तब भाग कर मैं मायके आ जाती हूं. अबकी बार पांचवी बार भाग कर आई हूं. ये शराब पीकर मेरी जिंदगी नरक बना दिए है. मेरी तीन बेटियां है आज आए है और शराब के नशे में थे. उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!