Sneha Kushwaha Case: वाराणसी के रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत पर बवाल मच गया है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और यूपी पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया.
Trending Photos
वाराणसी के एक छात्रावास में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार के सासाराम की 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि पीड़ित परिवार का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. यह मामला 1 फरवरी का है, जब छात्रा का शव भेलूपुर स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में मिला.
परिजनों को नहीं दी गई सूचना
मृतका के परिजनों का दावा है की उनकी बेटी की मौत की सूचना पुलिस या हॉस्टल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई. बल्कि उन्हें बनारस में रहने वाले एक जानकार से इस घटना की जानकारी मिली. जब परिवार हॉस्टल पहुंचा, तो देखा कि स्नेहा का शव फंदे से लटका नहीं था, बल्कि उसे पहले ही नीचे उतारकर बेड पर लिटा दिया गया था. परिजनों के अनुसार, पुलिस ने जल्दबाजी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और बिना परिजनों की अनुमति के अंतिम संस्कार के लिए दबाव डाला.
सियासी गलियारों में गूंजा मामला
इस घटना को लेकर बिहार के कई बड़े नेताओं ने योगी सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह घटना अति दुखद है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे हत्या करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!