दुःखद घटना, रविदास जयंती के जुलूस में 11,000 वोल्ट के तार से करंट लगने से 16 साल के युवक की मौत, दो झुलसे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643845

दुःखद घटना, रविदास जयंती के जुलूस में 11,000 वोल्ट के तार से करंट लगने से 16 साल के युवक की मौत, दो झुलसे

वैशाली जिले के करनेजी गांव में रविदास जयंती जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जब पिकअप वैन में लगे डीजे सिस्टम का संपर्क 11000 वोल्ट के बिजली तार से हो गया. इस घटना में 16 वर्षीय मनीष कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए.

Youth dies due to electric shock during Ravidas Jayanti procession in Vaishali two seriously injured

वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी गांव में रविदास जयंती के अवसर पर निकाला गया जुलूस एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. जुलूस के दौरान डीजे साउंड सिस्टम से सजी पिकअप वैन 11000 वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे करंट लगने से 16 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए.  

हादसे में एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
इस घटना में 16 वर्षीय मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय विपिन कुमार और 20 वर्षीय पंकज बुरी तरह झुलस गए. दोनों घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक मनीष कुमार, दशरथ राम का बेटा था और वह बिनसर थाना क्षेत्र के मुजा पकरी गांव का रहने वाला था.  

बिजली के तारों की ऊंचाई बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क काफी नीची थी और हाईटेंशन तारों की ऊंचाई भी पर्याप्त नहीं थी, जिससे डीजे सिस्टम लगे पिकअप वैन के तारों से टकराने की संभावना बढ़ गई. जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, उसमें लगा डीजे बिजली के तारों से छू गया और तेज करंट फैल गया, जिससे तीन लोग झुलस गए.  

पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई, लोगों को दी सख्त हिदायत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवार में मातम का माहौल है और स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं. पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news