Bihar News: बिहार के बगहा में फर्जी पत्रकार बनकर पुलिस को धौंस दिखा रहे दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Trending Photos
बगहा: बिहार के बगहा में गंडक पार के धनहा में विदेशी शराब के साथ कार को जब्त करते हुए पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद शराब कारोबारी फर्जी मीडिया कर्मी होने का धौंस दिखाकर पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन इंस्पेक्टर धर्मवीर भारती ने दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा. दरअसल शराब कारोबारी बिहार- उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बांसी चेक पोस्ट से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बेतिया के लिए रवाना जा रहे थे. तभी गुप्त सूचना के आलोक में धनहा थानाध्यक्ष दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर उनकी तलाशी शुरू कर दी.
पुलिस ने एक कार को रोककर तलाश करनी चाही, लेकिन प्रेस की आईडी दिखाते हुए खुद को मीडिया कर्मी होने का धौंस दिखाकर पुलिस को चकमा देना चाहा लेकिन अपराधी इसमें नाकामयाब रहे. कार जांच के दौरान शराब की खेप को बरामद करते हुए कार को जब्त कर दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस सम्बन्ध में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की सेंट्रो कार से शराब की खेप लेकर दो शराब कारोबारी बांसी से धनहा की तरफ निकले हैं.
सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर विदेशी शराब लदे कार का इंतजार किया, जैसे ही कार चौक पर पहुंची. जहां जाल बिछाए हुए पुलिस ने चारों तरफ से उसे घेर लिया, जिसमें एक व्यक्ति अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाते हुए मीडिया कर्मी होने का धौंस दिखाने लगा. जब कार की तलाश की गई तो सेंट्रो कार की डिक्की से 72 पीस बियर व 10 पीस अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. प्रेस आई कार्ड पर दिए जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम रिपोर्टर वसीम अहमद है जो महावत टोली बेतिया नगर थाना क्षेत्र का निवासी है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज को गंगा थाना की सौगात, नदी में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखेगी पुलिस
वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूरज साह हाट सरैया का निवासी है. लिहाजा दोनो के विरुद्ध धनहा थाना कांड संख्या-375/25 अंकित करते हुए दोनों फर्जी पत्रकार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बता दें बिहार पुलिस के मुखिया ने हाल हीं में मीडिया कर्मियों की पहचान उनके आईडी और वाहन पर प्रेस लिखे होने का सत्यापन का निर्देश जारी किया है. जिसके बाद बगहा में यह पहली कार्रवाई है. जिसमें फेक जर्नलिस्ट बिहार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!