बिहार में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, कई विभागों में फेरबदल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643746

बिहार में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, कई विभागों में फेरबदल

बिहार सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. 2015 बैच के आईएएस अजय यादव को शिक्षा सचिव बनाया गया, जबकि भागलपुर के आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया. इसके अलावा, कई अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

11 IAS officers transferred in Bihar reshuffle in many departments

बिहार सरकार ने बुधवार देर शाम 11 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की. इसमें कई अधिकारियों को नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस फेरबदल में शिक्षा, जल संसाधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन और संसदीय कार्य विभाग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी शामिल हैं.  

अजय यादव को शिक्षा विभाग की बड़ी जिम्मेदारी
2015 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव को बिहार का नया शिक्षा सचिव बनाया गया है. शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, खासकर राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और नीतिगत फैसलों को लागू करने के लिहाज से.  

कमिश्नर और अपर सचिव स्तर के अधिकारियों का भी हुआ स्थानांतरण
भागलपुर के आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  

अन्य प्रमुख तबादले
- पटना नगर निगम (PMC) के आयुक्त अनिमेष पराशर को आधारभूत संरचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.  
- जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है.  
- नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है.  
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को तकनीकी शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news