वैशाली में दिनदहाड़े व्यवसायी से लूट, पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643718

वैशाली में दिनदहाड़े व्यवसायी से लूट, पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा

वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में चार बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी संजीव ठाकुर से लूटपाट की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. त्वरित कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य दो फरार हैं.

Businessman robbed in broad daylight in Vaishali police nabbed two criminals

वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी को लूटने की वारदात को अंजाम दिया. चार की संख्या में आए बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी संजीव ठाकुर को बीच सड़क पर रोककर हथियार का भय दिखाया और लूटपाट कर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद मिली.  

लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी की मोटरसाइकिल गिरा दी और उसे जमीन पर पटक दिया. लूट के बाद अपराधियों ने संजीव ठाकुर को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी तेजी से फरार हो गए.  

घटना की सूचना मिलते ही महुआ पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने तीन से चार अन्य घटनाओं में भी संलिप्त होने की बात कबूल की.  

पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी गई नकदी, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और सर्जिकल ब्लेड बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य दो फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और महुआ क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news