शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर रांची लाया गया, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643803

शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर रांची लाया गया, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर रांची लाया गया. राज्यपाल और अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Captain Karamjit Bakshi body martyred in Akhnoor was brought to Ranchi last rites on Thursday

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम रांची लाया गया. इस दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.  

रामगढ़ कैंट में सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि
शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर सेना के रामगढ़ कैंट स्थित पंजाब रेजिमेंट सेंटर ले जाया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव हजारीबाग भेजा जाएगा, जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.  

गश्त के दौरान हुआ विस्फोट
कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी उन दो जवानों में शामिल थे, जो जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए. यह धमाका मंगलवार दोपहर 3:50 बजे जम्मू जिले के भट्टल इलाके में एक अग्रिम चौकी के पास हुआ, जब भारतीय जवान गश्त कर रहे थे. इस हमले में एक अन्य जवान घायल भी हुआ.  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कैप्टन बख्शी की शहादत पर शोक जताते हुए लिखा, "झारखंड के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "हजारीबाग के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. हम सदैव उनके बलिदान के ऋणी रहेंगे."

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news