Anuj Kumar Jha: बिहार के मधुबनी के रहने वाले आईएएस अधिकारी अनुज कुमार झा के कंधों पर महाकुंभ की साफ सफाई का जिम्मा है. उनके प्रबंधन को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
Trending Photos
मधुबनी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जब महाकुंभ की शुरुआत हुई तो हर किसी के मन में यही सवाल था कि जब करोड़ों की संख्या में लोग संगम तट पर स्नान करने पहुंचेंगे तो यहां होने वाली गंदगी का निपटारा समय रहते कैसे किया जाएगा. जिसके बाद योगी सरकार ने महाकुंभ क्षेत्र की साफ-सफाई और उसे स्वच्छ रखने का जिम्मा बिहार के रहने वाले आईएएस अधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपी. मधुबनी के रहने वाले अनुज कुमार झा को महाकुंभ मेला का स्वच्छता नोडल अधिकारी बनाया. अनुज कुमार झा ने महाकुंभ को साफ रखने का जिम्मा उठाया और आज की तारीख में हर कोई महाकुंभ में साफ सफाई की व्यवस्था की तारीफ कर रहा है. बता दें कि इससे पहले अनुज कुमार झा अयोध्या के डीएम रह चुके हैं.
महाकुंभ क्षेत्र को साफ रखने के लिए अनुज कुमार झा ने 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों को काम दे रखा है. वहीं मेला क्षेत्र को साफ रखने के लिए लगभग डेढ़ लाख से भी ज्यादा टॉयलेट बनाए गए है. इसके अलावा अनुज कुमार झा खुद पैदल पूरे मेला क्षेत्र में सफाई का जायजा भी ले रहे हैं. इस दौरान अगर कहीं कचड़ा या कोई प्लास्टिक भी गिरा दिख जा रहा है तो उसे तुरंत वहां हटा दिया जा रहा है. महाकुंभ क्षेत्र को साफ रखने के लिए तीन शिफ्ट में सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फर्जी पत्रकार बनकर पुलिस को दिखा रहा था धौंस, शराब के साथ गिरफ्तार
अनुज कुमार झा ने घाटों और नदी के जल को स्नान के लायक बनाए रखने के लिए नाव और अन्य गश्ती दल भी तैयार कर रखे हैं जो श्रद्धालुओं द्वारा नदी में अर्पित सामग्रियों का तुरंत निकालकर नदी के पानी को स्नान करने लायक बनाने में जुटे रहते हैं. अनुज कुमार झा ने सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग करने के लिए अलग से भी अधिकारी लगा रखे हैं. उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने के बाद से अब लगभग 11 हज़ार टन सूखा कूड़ा को मेला क्षेत्र से साफ किया जा चुका है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!