Motihari News: सरस्वती पूजा में किताब की जगह पिस्टल का भौकाल, अब खानी पड़ी जेल की हवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643870

Motihari News: सरस्वती पूजा में किताब की जगह पिस्टल का भौकाल, अब खानी पड़ी जेल की हवा

Motihari News: मोतिहारी में सरस्वती पूजा में किताह की जगह पिस्टल से भौकाल जमाने वाले युवकों पर पुलिस की कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

किताब की जगह पिस्टल का भौकाल

मोतिहारी: मोतिहारी में सरस्वती पूजा में किताब की जगह पिस्टल लहराने वाले सात युवक अब कानून की गिरफ्त में है. मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजीता पंचायत के योगिया गांव में हरसिद्धि पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि हथियार के साथ एक युवक की तस्वीर वायरल हुई थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा संज्ञान लिया गया. मामले के सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया.

टीम के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल तस्वीर की निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा 315 बोर का, एक गोली 765 बोर की एक गोली, चार मोबाइल को बरामद किया गया. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक सहनी गैंग से जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार युवकों में जयप्रकाश सहनी योगिया निवासी के पुत्र राजा कुमार, शंकर सहनी पानापुर मलाही टोला निवासी के पुत्र अमर कुमार, विनोद सहनी योगिया निवासी के पुत्र मंदीप कुमार और बिक्की कुमार, नरेश सहनी पानापुर मलाही टोला निवासी के पुत्र गोलू कुमार, कन्हैया सहनी पानापुर तधवा टोली निवासी के पुत्र कुंदन कुमार तथा महाराज सहनी योगिया निवासी के पुत्र बिक्की कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- पांचवीं बार घर से भागी पत्नी तो पति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग, मच गया कोहराम

उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार युवक का हथियार के साथ फोटो मोबाइल में मिला है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सातों अभियुक्त का आपराधिक इतिहास नहीं है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है. पूछ ताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news