Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले को गंगा पुलिस थाने की सौगात मिली है. जिसके बाद अभ पुलिस गंगा नदीं होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखेगी.
Trending Photos
साहिबगंज: झारखण्ड सरकार ने साहिबगंज जिले को माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी थाना का सौगात दी है. झारखण्ड के एक मात्र साहिबगंज जिला से होकर गंगा नदी की प्रवाह होती है. साहिबगंज के 83 किलोमीटर तक बहने वाली गंगा नदी और दियारा क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर वर्षों बाद बुधवार की शाम को नगर थाना क्षेत्र में स्थित शकुंतला सहाय घाट के समीप रेलवे के पुराने प्रशिक्षण केंद्र में अस्थाई गंगा रिवर थाना का शुभारंभ डीसी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, विधायक एमटी राजा सहित झामुमो पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
दरअसल साहिबगंज में 83 किलोमीटर तक फैली गंगा नदी के किनारे और नाव से होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गंगा रिवर थाना खोला गया है. थाना में प्रशिक्षित गोताखोर मोटरबोट के साथ हर समय गंगा में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे. लगभग डेढ़ साल पहले साहिबगंज में रिवर थाना की मंजूरी मिली थी. गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा 19 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी कर साहिबगंज जिले में गंगा नदी थाना के सृजन की घोषणा की थी.
बता दें कि झारखंड का एक मात्र साहिबगंज जिला है, जहां से गंगा नदी गुजरती है. नदी के उस पार अंतरराज्यीय सीमा की वजह से अपराधी व पशु तस्करों का आना जाना लगा रहता है. जांच और आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए गंगा रिवर थाना खोलने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया था. थाना खुलने से दियारा क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है. अब थाना बन जाने से गंगा नदी के रास्ते होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी. रिवर थाना जिले के तीन थाना को काट कर बनाया गया है. जिसके दो पिकेट कारगिल दियारा और ग़दई दियारा में पहले से कार्यरत हैं. इस थाना को 10 पुलिस पदाधिकारी और 22 बल दिया गया है. इसके अलावे नदी में गस्त लगाने के लिए दो मोटर बोट की खरीदारी की जा रही है.
इनपुट- पंकज वर्मा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!