Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSBE) ने एक बार फिर से परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल यानी 6 फरवरी से जूता मोजा पहनकर आने पर रोक रहेगी.
Trending Photos
Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है. आज (बुधवार, 5 फरवरी) परीक्षा का तीसरा दिन है. तीसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी विषय का पेपर होगा. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों का भूगोल का पेपर होगा. इसी तरह से वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी. इस सबके बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSBE) ने बड़ा फैसला लिया है. समिति ने एक बार फिर से परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल यानी 6 फरवरी से जूता मोजा पहनकर आने पर रोक रहेगी. बोर्ड ने इसको लेकर विज्ञप्ति भी जारी कर दी है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, दिनांक 06.02.2025 से 15.02.2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा. अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे पहले 1 फरवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक जूता मोजा पहनकर एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 5 फरवरी को फिर से इस संबंध में दोबारा समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय होना था.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के पास नहीं है 10 लाख बच्चों की सही जानकारी, डेटा में गड़बड़ी से हड़कंप
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/CqcYfewwzk
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 4, 2025
उधर दूसरी ओर इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन नकल करने के मामले में 7 छात्रों को एग्जाम से बाहर कर दिया गया है. परीक्षा में नकल करते पकड़े गिए छात्रों में से मधेपुरा के तीन, नवादा के दो और मुजफ्फरपुर के दो शामिल थे. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुन्नाभाई की तरह दूसरे के बदले परीक्षा शामिल हुए तीन छात्रों को भी परीक्षा से निकाला गया है. निकाले गए तीनों छात्र अरवल, खगड़िया और नवादा जिले के हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!