Kishanganj Accident: बिहार के किशनगंज से काफी दुखग खबर सामने आया है, जहां बिहार बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर 3 बाइक सवार छात्रों की बाइक खड़ी ट्रक से टकराने के कारण तीनों की मौत हो गई हैं.
Trending Photos
Kishanganj Accident: बिहार के किशनगंज जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह घटना किशनगंज बिहार बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर हुई, जहां खड़ी ट्रक से बाइक टकराने के कारण बाइक पर सवार तीन छात्रों की मौत हो गई हैं. मृतक दो छात्र की पहचान सुजल और आदित्य के रूप में हुई है, जबकि तीसरे छात्र की पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. सभी मृतकों का उम्र 20 वर्ष से कम का है. घटना के बारे बताया गया है कि रात लगभग ढाई बजे तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से किशनगंज खगड़ा मेले की तरफ जा रहा था, तभी बिहार बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर बने बंपर से बाइक टकरा गाया, जिससे बाइक चालक अपना संतुलन खो दिया और पास में खड़ी एक ट्रक से जाकर टकराया. इस घटना में घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में तीसरे छात्र ने भी अपना दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Khunti News: सैकड़ों एकड़ में लगे अफीम की फसल पर चला पुलिस का डंडा, नशे के सौदागरों को सख्त चेतावनी
मृतक छात्र आदित्य के परिजनों ने बताया कि इंटर का वार्षिक परीक्षा देने कटिहार से किशनगंज आया था. जब सुबह थाना से दुर्घटना का कॉल आया तब अस्पताल में देखा कि तीनों युवकों का शव पड़ा हुआ था. जिसमें से एक उनके बेटे आदित्य भी थे.
ये भी पढ़ें: झाड़ियों को बनाया था साइबर अपराध का अड्डा, पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जबकि दूसरे की पहचान सुजल के रूप में हुई जो किशनगंज के सरस्वती विद्या मंदिर के दसवीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
इनपुट - अमित सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!