Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के चौतरवा में पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. नाई समाज की ओर से जननायक की जयंती पर ढोल, नगाड़ों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली गईं. इसके साथ ही मंच से विधानसभा चुनाव में नाई समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी मांग उठी. नाई समाज की ओर से जयंती के बहाने एकजुट होकर हुंकार भरा गया.
सामाजिक न्याय के प्रबल योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी, शोषित और वंचितों के मसीहा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती बगहा के चौतरवा में धूमधाम से मनाई गईं. नाई संघ पश्चिमी चंपारण जिले के संयोजक विजय रंजन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम समारोह को संबोधित किया.
बगहा एक प्रखंड के चौतरवा चौक स्थित शरणार्थी कॉलोनी परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के बहाने नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग हुई. गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया,
जयंती समारोह में लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व से काफी सिख मिलने की बात कही. जिस तरह गरीबी और लाचारी से ऊपर उठकर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और समाज के बारे में सोचा इसको लेकर उन्हें शिद्दत से याद किया गया.
नाई समाज के वरीय नेता भागवत ठाकुर निराला ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक महान विचारक, कुशल राजनीतिज्ञ, सामाजिक समरसता के प्रतीक और गरीबों और शोषितों के आवाज थे. सबों ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
नाई समाज के वरीय नेता मुंशी ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सादगी के भी प्रतीक थे. इतना ही नहीं समतामूलक समाज की स्थापना के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके संघर्ष और विचारों को आगे बढ़ाने के लिए नाई समाज के लोगों से आह्वान किया गया.
सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा बनते हुए बिहार में एक बेहतर राज्य के साथ बदलाव का हिस्सा बनने की अपील नाई समाज के लोगों से की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाई समाज की उन्नति के लिए एकजुटता बेहद जरुरी है.
इस दौरान कार्यक्रम में नाई समाज के सेवानिवृत्त कर्मचारी और शिक्षकों सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भथऊड़ा पंचायत के मुखिया दुर्गेश ठाकुर ने की, जबकि संचालन नाई समाज के वरीय नेता हीरालाल ठाकुर ने किया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़