Cyber Crime: झाड़ियों को बनाया था साइबर अपराध का अड्डा, पुलिस ने गैंग के 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2632384

Cyber Crime: झाड़ियों को बनाया था साइबर अपराध का अड्डा, पुलिस ने गैंग के 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Cyber Crime: झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है, इसी क्रम में पुलिस ने 5 और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जो लोगों से क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर पैसों की ठगी करता था. 

झाड़ियों को बनाया था साइबर अपराध का अड्डा, पुलिस ने गैंग के 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Cyber Crime: जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले को साइबर अपराध के कलंक से मुक्त करने के क्षेत्र में साइबर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन साइबर अपराध और अपराधियों के खिलाफ गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है और हर बार साइबर अपराधी पुलिस के हाथ लग रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम दुलदुली जंगल और टॉड़ में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर साइबर अपराध करते हुए 5 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाना के प्रभारी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों में सिद्दीक अंसारी, उम्र 19 वर्ष, फयद अंसारी, उम्र 20 वर्ष दोनों ग्राम नवाडीह के निवासी हैं. विकास कुमार मंडल, उम्र 19 वर्ष ग्राम डुमरिया का निवासी है. प्रकाश कुमार मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता रामलाल मंडल, ग्राम काशीटॉड का निवासी है. सद्दाम हुसैन, उम्र 28 वर्ष, ग्राम नवाडीह निवासी है. ये सभी थाना करमाटांड़ में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: जेल में कैद हत्यारे पति ने प्राइवेट पार्ट काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाईल, 19 फर्जी मोबाइल सिम और एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया है. ये अपराधी फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड बनाने का एड डालता था, फिर लोगों द्वारा कॉल कर संपर्क करने पर व्हाट्सएप से स्क्रीन शेयरिंग कर के ई-वॉलेट के माध्यम से पैसा का ठगी करना इनकी अपराध शैली है.

ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों का जारी हैं आतंक, दिनदहाड़े युवक के साथ लूटपाट और मारपीट

आपराधिक इतिहास प्राथमिकी अभियुक्त फयद अंसारी पूर्व में जामताड़ा साइबर अपराध थाना में आरोपित है. प्राथमिकी अभियुक्त सिद्दीक अंसारी पूर्व में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड में नामजद है. गिरफ्तार अपराधियों का कार्यक्षेत्र मूल रूप से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार का बताया गया है. 

इनपुट - देवाशीष भारती

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news