Jharkhand News: एक तरफ कल्पना सोरेन तो दूसरी तरफ जयराम महतो, राजनीति के कारण 8 साल से नहीं हो सका पुल का निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2632232

Jharkhand News: एक तरफ कल्पना सोरेन तो दूसरी तरफ जयराम महतो, राजनीति के कारण 8 साल से नहीं हो सका पुल का निर्माण

Jharkhand News: गिरिडीह जिले में बराकर नदी पर बन रहा पुल पिछले 8 सालों से तैयार नहीं हो सका है. यह पुल दो विधानसभाओं को आपस में जोड़ने का काम करेगा. एक छोर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन विधायक हैं तो दूसरी छोर से जयराम महतो.

8 साल से नहीं हो सका पुल का निर्माण

Jharkhand News: झारखंड की जनता ने लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार इंडिया ब्लॉक की सरकार को चुना है. जनता को अब उम्मीद है कि प्रदेश की नई आबुआ सरकार उनके लटके हुए कार्यों को पूरा करेगी. इसी कड़ी में गिरिडीह जिले में बराकर नदी पर बन रहा एक पुल भी हेमंत सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. वर्ष 2017 में इस पुल की नींव दिवंगत नेता जगरनाथ महतो ने रखी थी, लेकिन राजनीति के कारणों से यह पुल अभी तक कंप्लीट नहीं हो सका है. पिछले 8 सालों से इस पुल के दो पिलर का निर्माण नहीं हो सका है.

यह पुल दो विधानसभाओं को आपस में जोड़ने का काम करेगा. एक छोर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन विधायक हैं तो दूसरी छोर से JLKM अध्यक्ष जयराम महतो. यानी यह पुल गांडेय और डुमरी विधानसभा को आपस में जोड़ेगा. जब इस पुल की आधारशिला रखी गई तो यहां के लोग काफी खुश थे. लोगों को लगा था कि सुदूरवर्ती गांव के लोग अब आसानी से जिला मुख्यालय जा सकेंगे लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस पुल को लेकर बार- बार लोग आंदोलन करते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- JMM का स्थापना दिवस आज, जानें किन परिस्थितियों में शिबू सोरेन ने बनाई थी पार्टी?

अब स्थानीय लोगों को जयराम महतो और कल्पना सोरेन से उम्मीद है कि वह इसके लिए पहल जरूर करेंगे. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह सिर्फ राजनीति का परिणाम है कि यह पुल नहीं बन सका है. लोगों के मुताबिक, इसमें जितना दोषी ठेकेदार है उतना ही अधिकारी भी हैं. अभी रेलिंग का काम शुरू किया गया है लेकिन जो छड़ वर्षों से खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ था और जो मानक के अनुकूल भी नहीं है उसे लगाया जा रहा है. इससे गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ेगा. वहीं यहां पर कार्यरत ठेकेदार के कर्मी का कहना है कि काम को शुरू किया गया है. कॉन्ट्रेक्टर ने कहा है कि जल्द से जल्द पुल को पूरा कर लिया जाएगा. जल्द से जल्द पिलर खड़ा करने का भी काम किया जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news