Bihar News: बिहार सरकार के पास नहीं है 10 लाख बच्चों की सही जानकारी, डेटा में गड़बड़ी से हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2632078

Bihar News: बिहार सरकार के पास नहीं है 10 लाख बच्चों की सही जानकारी, डेटा में गड़बड़ी से हड़कंप

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर राज्य के दस लाख 29 हजार छात्र-छात्राओं के दर्ज आंकड़ों में त्रुटियों को पकड़ा है. शिक्षा विभाग के डेटा में इस तरह की त्रुटियों से हड़कंप मच गया है.

प्रतीकात्मक

Bihar Education Department: बिहार में शिक्षा विभाग के पास 10 लाख बच्चों की सही जानकारी नहीं होने की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने अब राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 10 लाख से ऊपर बच्चे-बच्चियों की जन्मतिथि समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियों के डेटा में गड़बड़ी पकड़ी है. शिक्षा विभाग के डेटा में इस तरह की त्रुटियों से हड़कंप मच गया है. राज्य मुख्यालय से सभी जिलों को इस डेटा की तमाम विसंगतियों को ठीक करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर राज्य के दस लाख 29 हजार छात्र-छात्राओं के दर्ज आंकड़ों में त्रुटियों को पकड़ा है. विभाग ने जिलों को इन त्रुटियों को सिर्फ 3 दिनों में दूर करने का निर्देश दिया है. विभाग ने जिला के अधिकारियों को 3 दिन की मोहलत देते हुए कहा है कि लाभुक आधारित योजनाओं के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों की उपस्थिति से संबंधित जो आंकड़े पोर्टल पर दर्ज किये गये हैं, उनमें कई त्रुटियां पाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: काशी विश्वनाथ धाम की तरह होगा बाबा हरिहरनाथ धाम का नजारा

शिक्षा विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि 5 लाख 26 हजार छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि गड़बड़ है, डेट ऑफ बर्थ उनकी कक्षा के अनुरूप सही नहीं लग रही है. इसके अलावा साढ़े 4 लाख बच्चों के बैंक खाते ऐसे पाए गए हैं, जो एक से अधिक के नाम के सामने दर्ज हैं. वहीं ढाई हजार बच्चों के माता-पिता का नाम एक ही दर्ज कर दिया गया है. विभागीय मुख्यालय से सभी जिलों के शिक्षा विभाग के अफसरों को फरमान जारी हुआ है कि तीन दिन के अंदर इन गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news