Board Exam: अंग्रेजी में ग्रामर का गणित दिलवाएगा नंबर, जानिए एक्सपर्ट की राय और Tips
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1082544

Board Exam: अंग्रेजी में ग्रामर का गणित दिलवाएगा नंबर, जानिए एक्सपर्ट की राय और Tips

इस बार इंटर में ऑर्ट्स के छात्रों के इंग्लिश पेपर की परीक्षा 2 फरवरी को दूसरी पाली में होने जा रही है जबकि 4 को पहली पाली में वाणिज्य और विज्ञान के छात्रों की परीक्षा पहली पाली में होगी.

Board Exam: अंग्रेजी में ग्रामर का गणित दिलवाएगा नंबर, जानिए एक्सपर्ट की राय और Tips

पटनाः Bihar Board Exam: इंटर की परीक्षा के सिर्फ चार दिन बचे हैं. 1 फरवरी से इंटर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और इसी के साथ ही बिहार भर के इंटर परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन तेज होने लगी है. 

2 फरवरी को है परीक्षा
इस बार इंटर में ऑर्ट्स के छात्रों के इंग्लिश पेपर की परीक्षा 2 फरवरी को दूसरी पाली में होने जा रही है जबकि 4 को पहली पाली में वाणिज्य और विज्ञान के छात्रों की परीक्षा पहली पाली में होगी.

छात्रों के लिए जरूरी टिप्स
छात्रों के लिए ये जानना जरूरी है कि इंग्लिश में बेहतर नंबर कैसे लाए जाएं. इंटर के अंग्रेजी पेपर में बेहतर अंक को लेकर भागलपुर स्थित तेजनारायण बनेली महाविद्यालय या टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिन्हा ने छात्रों के लिए जरूरी टिप्स दिए हैं. 

पोएट्री से आते हैं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
मिथिलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक अंग्रेजी में रेनबो पार्ट-2 किताब से प्रोज और पोएट्री से वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं. इससे अति लघु और दीर्घउत्तरीय सवाल भी आते हैं. 

लिट्रेचर भी पढ़ें
इंग्लिश क्योंकि लिट्रेचर पेपर है लिहाजा इसमें अधिकतम अंक के लिए ज्यादा पढ़ना जरूरी है.सिलेबस की बात करें तो स्टोरी ऑफ इंग्लिश से दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाते हैं जो कि 15 नंबर के होते हैं. 

ऐसे आएंगे अच्छे नंबर
इसी तरह एक्सपेंशन से काफी बेहतर अंक हासिल किया जा सकता है. एक्सपेंशन (यानि रोम वाज नोट बिल्ट इन ए डे, नैसेसिटी इज द मदर ऑफ इन्वेंशन, ऑल द ग्लिटर्स इज नॉट ए गोल्ड) से दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाते हैं. इसी तरह ट्रांसलेशन 10 नंबर के होते हैं. ग्रामर की तैयारी जरूरी है.

ऐसे करें तैयारी
प्रिपोजिशन, एक्टिव और पैसिव वॉयस, डायरेक्टर और इन डायरेक्ट स्पीच को सवालों को सुलझाकर बेहतर अंक हासिल आ सकते हैं. प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक,शॉर्ट एसे पर भी छात्रों का फोकस होना चाहिए. 

यह भी पढ़िएः RRB NTPC Student Protest: परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, यूपी में भी अलर्ट जारी

Trending news