500 विद्वान पंडित देश के कोने कोने बुलाये गए है. उज्जैन बनारस से भस्म मंगाए गए है. शिव के श्रृंगार के लिए पूरी तैयारी की गई है. 50 फिट का राम मंदिर बनाया गया है. जो लेज़र शो होगा यह मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सुबह पांच बजे पूजा की विधिवत शुरुआत होगी. शाम सात बजे शिव की बारात निकलेगी. जिसमें पांच लाख बराती शामिल होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है.
बेतिया मनोकामना मंदिर में 12 साल से महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से शिव बारात निकाली जा रही है. दो लाख से अधिक लोग महाप्रसाद ग्रहण करते है. वहीं पांच लाख लोग बारात में शामिल होते हैं. पांच सौ विद्वान पंडित देश के कोने कोने से बुलाये जाते है.
बेतिया में शिवरात्रि के बम बम भोले से गूंजता रहता है. इतना बड़ा आयोजन सिर्फ एक शिव भक्त करता है. जिसका नाम अमित गिरी है. जिन्हें शहर के लोग शिवभक्त कहकर ही सम्बोधित करते है. बारात में सैकड़ो बैंड बाजा हाथी घोड़ा उंट सब शामिल होते है.
इतना बड़ा आयोजन में एक रुपया का चंदा नहीं लिया जाता है. करोड़ो करोड़ खर्च होते है और सिर्फ और सिर्फ शिव भक्त अमित गिरी खर्च करते हैं. हर साल शिव की बारात अलग अलग तरीके से एक से एक भव्य निकलते आ रहीं है और यह शिव भक्त अकेले पूरा आयोजन पूरा करते है.
पूछने पर अमित गिरी ने बताया कि मैं शिव का भक्त हूं मेरे पास कुछ नहीं था लेकिन जब शिव की कृपा हुई तो मुझे वह सब कुछ मिला जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी. 12 साल पहले मैंने प्रण लिया था कि अब जब तक जिन्दा रहूँगा शिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ और माता पार्वती की शादी धूमधाम से मनाएंगे. जो अनवरत जारी है मेरी कमाई का आधा हिस्सा भोले नाथ और मां पार्वती को समर्पित है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
ट्रेन्डिंग फोटोज़