Giriraj Singh: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने दरभंगा में आज मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खेती के लिए इंटरक्रॉप की व्यवस्था करने की बात कही.
Trending Photos
दरभंगा: केंद्रीय बजट में जब से मखाना बोर्ड बनाने की बात सामने आई है. जबसे मखाना कृषकों और इससे संबंधित व्यापारियों के बीच खुशी की लहर है. साथ ही केंद्र सरकार के मंत्री भी यहां आकर मखाना किसानों को खेती में हो रही परेशानी के समाधान में लगी हुई है. इसी कड़ी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को दरभंगा पहुंचे और मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर मखाना किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिया.
मखाना प्रोसेसिंग यूनिट के दौरान गिरिराज सिंह ने मखाने की फोड़ी से लेकर मखाना तैयार होते हुए देखा. साथ ही मौजूद मखाना किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि मखाना की 90 प्रतिशत खेती बिहार में की जाती है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने मखाना बोर्ड के गठन करने की स्वीकृति दे दी है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मखाना अनुसंधान केंद्र में खुद तालाब में उतरकर मखाना की खेती को काफी नजदीक से देखकर बारीकियों को समझा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मखाना किसानों के लिए इंटरक्रॉपिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.
वहीं गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से कहा कि दरभंगा के जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि किसानों और अधिकारियों के साथ बैठक किया जाए. जिससे मखाना किसानों की परेशानी का समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि मेरी समझ से इस वर्ष एक हजार एकड़ मखाना की खेती बढ़ी है. उम्मीद है कि आनेवाले दिनों और खेती बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मखाना की 90 प्रतिशत खेती बिहार में होती है. अब यह सुपरफूड भारत के लिये बन चुका है. जिससे मखाना किसानों स्थिति और सुदृढ़ हो जाएगा.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!