Jehanabad Accident: हादसे से दहला जहानाबाद! तेज रफ्तार हाइवा की कार से सीधी भिड़ंत, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663998

Jehanabad Accident: हादसे से दहला जहानाबाद! तेज रफ्तार हाइवा की कार से सीधी भिड़ंत, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक

Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार हाइवा की कार से आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसमें 2 की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वहीं, दुर्घटना के बाद मौके से हाइवा चालक फरार हो गया है. 

हादसे से दहला जहानाबाद! तेज रफ्तार हाइवा की कार से सीधी भिड़ंत, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक

Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एनएच-22 पर हाइवा और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भयावह हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यह घटना कड़ौना थाना क्षेत्र की कनौदी बाईपास के समीप की है. घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे एक एम्बुलेंस चालक ने सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों में सत्येंद्र विश्वकर्मा और सौरभ विश्वकर्मा की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. सौरभ विश्वकर्मा की बिगड़की हालत के देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों में अनिकेत कुमार समेत दो और लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में डोली धरती, कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, केंद्र नेपाल

बताया जा रहा है कि अनिकेत कुमार अपनी कार से पटना से अपने घर ऊंटा-मदारपुर लौट रहे थे, तभी कनौदी बाईपास के समीप हाइवा से कार की टक्कर हो गई. कार सवार चार घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने चार परिवारवालों और एक दोस्त के साथ पटना से अपने घर जहानाबाद लौट रहे थे. इसी दौरान कनौदी बाईपास के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा की कार से सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक हैं. जिसमें से एक को पटना रेफर किया गया है. जबकि तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: टमाटर की बंपर पैदावार ने किसानों को किया बर्बाद, लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल

वहीं, घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गया. इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार सवार सभी घायल हो गया है. जिसमें एक कि हेड इंजरी है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है. जबकि अन्य लोगों का इलाज कर वेट एंड वाच में रखा गया है. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. साथ ही फरार चालक के तलाश में भी पुलिस जुटी है. 

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news