प्रेमी युवक मूल रूप से झारखंड के धनबाद निवासी यशवंत सिंह बताया जाता है. जो फिलहाल उत्तराखंड के पितरगढ़ में सीआईएसएफ के पद पर कार्यरत है. जबकि प्रेमिका प्रीति कुमारी गया शहर के ऐपी कॉलोनी की रहने वाली है. यशवंत के पिता व्यवसाय के उद्देश्य से ऐपी कॉलोनी में ही रहते हैं. जहां यशवंत अपने पिता से मिलने गया के ऐपी कॉलोनी में आया करता था.
यहां उसकी मुलाकात प्रीति से हुई. दोनों पहले ही नजर में एक दूसरे को पसंद करने लगे. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया और दोनों में बातचीत होने लगी. इस बात की जानकारी लड़की के घर वालों को भी मिल गई. उसके घर के लोग स्वजातीय होने के बावजूद भी उस लड़के से शादी करना नहीं चाहते थे.
इतना ही नहीं लड़की का रिश्ता दूसरे जगह तय की जा रही थी. जो प्रेमिका प्रीति को कहीं से भी मंजूर नहीं था. ऐसे में अब दोनों के पास कहीं जाकर शादी करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. इधर प्रेमिका यशवंत भी छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. जहां उसकी मुलाकात जहानाबाद के एक सीआईएसएफ जवान दोस्त कुंदन से हुई. जो ड्यूटी जाने के लिए गया ट्रेन पकड़ने गया था.
दोस्त को अपनी प्रेम कहानी बताया. जिसके बाद उसका दोस्त कुंदन ने अपने परिचय के लोगों से फोन पर बात कराया और उसे मदद करने को कहा. जिसके बाद प्रेमी युगल ने घर से भागकर जहानाबाद पहुंच गए जहां सूर्य मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी रचा ली. शादी से प्रेमी युगल काफी खुश नजर आ रहे थे. हालांकि मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से परहेज करते नजर आए.
इनपुट- मुकेश कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़