Motihari News: बिहार के मोतिहारी में आरटीपीएस काउंटर पिछले तीन दिनों से बंद है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, मोतिहारी के घोड़ासहन अंचल कार्यालय द्वारा संचालित आरटीपीएस सेंटर का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है.
Trending Photos
Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विभागीय लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपको भी लगेगा भला ऐसा भी हो सकता है क्या? मोतिहारी का एक आरटीपीएस काउंटर पिछले तीन दिनों से बंद है, लेकिन लगातार परेशानी झेल रहे लोगों का जब गुस्सा फूटा तब जाकर अधिकारी हरकत में आए. दरअसल मोतिहारी के घोड़ासहन अंचल कार्यालय द्वारा संचालित आरटीपीएस सेंटर का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है. समय से बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जिस कारण तीन दिनों से आरटीपीएस का कार्य बंद है. बिजली नहीं रहने के कारण विभिन्न जगहों से आने वाले ग्रामीणों को जाति, आवासीय, आय, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, क्रीमीलेयर सहित अन्य कागजातों की अप्लाई, रिसीविंग और सर्टिफिकेट लेने में परेशानी हो रही है. लगातार तीन दिनों से यह समस्या यहां बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार हाइवा की कार से सीधी भिड़ंत, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग द्वारा कई बार घोड़ासहन अंचल कार्यालय में बकाया बिजली बिल जामा करने का निर्देश दिया गया, लेकिन फिर भी आरटीपीएस के कर्मियों के कान पर जू तक नही रेंगी. अंचल कार्यालय द्वारा बिजली विभाग को जून 2024 में अंतिम बिजली बिल का बकाया राशि जमा किया गया था. उसके बाद से कोई भुगतान नहीं किया गया है. आरटीपीएस के कर्मियों ने बताया कि मंगलवार को इन्वर्टर पर कुछ काम हुआ, उसके बाद से काम बंद है. आरटीपीएस पहुंचे लोगों ने बताया कि दो दिनों से हम लोग आकर वापस लौट रहे हैं. कई सारे डॉक्यूमेंट को अप्लाई करना है. उक्त जगह नियुक्त पदाधिकारी बता रहे हैं कि बिजली आने का इंतजार करें. तभी काम हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: टमाटर की बंपर पैदावार ने किसानों को किया बर्बाद, लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल
क्या कहते हैं अधिकारी?
इस संबंध में घोड़ासहन अंचल अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बकाया राशि के कारण बिजली का कनेक्शन काटा गया है. बिजली सुचारू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. वहीं, घोड़ासहन विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि आरटीपीएस सेंटर का बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन पोस्टपेड मोड में हो गया है. बिजली चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.
इनपुट - पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!